Chaitra Navratri 2024 Remedies: चैत्र नवरात्रि में लौंग के उपाय दिला सकते हैं आपको सफलता. लौंग एक बहुत छोटी सी वस्तु है, जिसका इस्तेमाल किचन में होता. यह छोटा सा मसाला बहुत बड़े-बड़े दिक्कतों को सुलझा सकता है. नवरात्रि के दौरान लौंग का प्रयोग आपको बड़े लाभ दिला सकता है.
लौंग का प्रयोग पूजा पाठ में बहुत होता है. लौंग के उपाय आपको धन प्राप्ति कराते सकते हैं. साथ ही इससे दुश्मनी को समाप्त किया जा सकता है. लौंग को उसके स्वरुप की वजह से शनि और बुध से जोड़ कर देखा जाता है. लौंग का प्रयोग अक्सर तंत्र- मंत्र में किया जाता है.
नवरात्रि में लौंग के चमत्कारी उपाय (Remedies of Long In Navratri)
- अगर आप अपनी लंबी उम्र की कामना करना चाहते हैं तो अपनी उम्र के अनुसार लौंग लें, अगर आपकी उम्र 20 हैं तो 20 लौंग या 50 है तो 20 लौंग लेकर इसे काले धागे में बांध कर देवी मां को अर्पित कर दें, मनोकामना की कामना करें, उसके बाद इसे जल में अर्पित करें.
- अगर आप कर्ज के बोझ से परेशान हैं तो इसको समाप्त करने के लिए नवारत्रि में शुक्रवार के दिन विशेष रूप से या फिर किसी भी दिन 5 लौंग और 5 कौड़ियां लेकर लाल कपड़े में बांध कर इस पोटली को तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें, ये प्रयोग आपको कर्ज से मुक्ति दिला सकता है.
- 21 लौंग जलाकर मां लक्ष्मी का ध्यान करें, ऐसा करने से अटका हुआ या रुका हुआ पैसा वापस मिलता है.
- नवरात्रि में सुबह सूर्य को जल अर्पित करने के बाद लौंग को घिसकर माथे पर लगाएं, ऐसा करने से आपके आस-पास नकारात्मकता नहीं रहेगी. पॉजीटिव ऊर्जा का संचार होगा.
- नवरात्रि में चांदी की 2 लौंग देवी को अर्पित करें, इससे आपके कोर्ट के मामले सुलझेंगे और दिक्कतें समाप्त हो जाएगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.