Chaitra Navratri 2024 Rashifal: चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो गई है. आज पांचवा व्रत मां स्कंदमाता का है. देवी दुर्गा का ये रूप बड़ा ही कोमल है. मां स्कंदमाता का नाम कार्तिकेय के माता होने के कारण पड़ा. भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र कार्तिकेय को स्कंद के नाम से भी जाना जाता है. भगवान स्कंद को माता पार्वती ने प्रशिक्षित किया था, इसलिए मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप को स्कंदमाता कहते हैं. आइये जानते हैं नवरात्रि के पांचवे दिन का राशिफल.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों के लिए आज नवरात्रि का पांचवा दिन शुभ रहेगा. आप अपने काम में सफल होंगे. सोशल लाइफ में लोगों से जुड़ेंगे. बिजनेस में हर फैसला सोच समझ कर लें.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि के लोग आज नवरात्रि के पांचवे दिन किसी भी डील को करते वक्त सावधान रहें और सोच समझ कर निर्णय लें. वाहन चलाते समय एलर्ट रहें.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वाले आज ऑफिस में तारीफ बटोर सकते हैं. आपके काम की हर जगह तारीफ होगी. हेल्थ का ख्याल रखें, मां भगवती की कृपा आप पर बनी रहेगी.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों को आज नवरात्रि के पांचवे दिन सर्तक रहने की जरूरत है. हड़बड़ी से काम बिगड़ सकते हैं. मानसिक तनाव को आज अपने से दूर रखें.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों को आज प्रमोशन मिल सकता है. मां दुर्गा की कृपा आप पर बनी हुई है. आज आप बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों के लिए आज नवरात्रि का पांचवा दिन आपके लिए सुख समृद्धि वाला रहेगा. किसी मीटिंग से आपको फायदा होगा. फैमली के साथ टाइन स्पेंड कर सकते हैं.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि के आज नवरात्रि के पांचवे दिन किसी पूजा-पाठ के काम में रुकावट आ सकती है. शादी का प्रपोजल आ सकता है, सोच समझ कर जवाब दें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों पर आज काम का प्रेशर बहुत ज्यादा रहेगा.स्टूडेंट्स भी आज परेशान रह सकते हैं. हेल्थ का ख्याल रखें और मां के मंत्रों का जाप करें.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों के काम में आज तेजी आएगी. अटके हुए काम पूरे होंगे.आज आप अपने वर्कप्लेस पर आकर्षण का केंद्र बनेंगे. घर के बड़ों से आपको प्यार मिलेगा.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों को आज मां की कृपा मिलेगी. आज दुर्गा मां की कृपा से आपको कर्ज से छुटकारा मिलेगा. मां भगवती की कृपा आप पर सदैव बनी हुई है.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों को आज एकाएक धन-लाभ हो सकता है.पार्टनरशिप बिजनस में आप दोनों की आपसी बोंडिंग के चलते बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वाले आज मां की अच्छी हेल्थ के लिए मां दुर्गा का ध्यान करें.बिजनसमैन कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें, निवेश करने से पहले किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.