Chaitra Navratri 2024 Rashifal: आज नवरात्रि के आखिरी दिन इन राशियों पर बनी रहेगी मां सिद्धिदात्री की कृपा, पढ़ें 17 अप्रैल का राशिफल
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि के नवें दिन मां महागौरी की आराधना की जाती है. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का मेष से मीन का नवरात्रि के नवें दिन का राशिफल.
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि का आज का आखिरी दिन है. आज नौवें दिन का व्रत मां सिद्धिदात्री का होता है, इस दिन देवी मां के आखिरी स्वरूप की आराधना की जाती है. मां सिद्धिदात्री को सभी प्रकार की सिद्धियां देने वाली मां माना गया है.इनके नाम का अर्थ है, 'सिद्धि' यानी अलौकिक शक्ति और 'धात्री' यानी देने वाली मां. आइये जानते हैं नवरात्रि में नौवें दिन का राशिफल.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन हा नवमी का आखिरी दिन थोड़ा मुश्किल भरा होने वाला है. आज मेष राशि वालों की सुख-सुविधा में कमी आएगी. अपने वर्कप्लेस पर स्वभाव में बदलाव लाएं, वरना आपके लिए मुश्किल हो सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों के लिए आज नवरात्रि का आखिरी दिन अच्छा साबित होगा. आज आपकी मदद के लिए लोग आगे आएंगे. वर्कप्लेस पर आपके अच्छे काम को देखते हुए आपको अवार्ड मिल सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों के लिए आज के दिन अपने पिता के मान-सम्मान को हानि ना पहुंचाएं. सेहत से जुड़ी दिक्कतें आ सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों के नवरात्रि का आखिरी दिन शानदार रहने वाला है. आज आपका आत्म-विश्वास बढ़ेगा.मां लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन करें ईश्वर आपके सभी विघ्नों को हरेंगे.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए आज नवरात्रि का आखिरी दिन सावधान रहने वाला है. आज आपकी किसी के साथ अनबन हो सकती है. जिससे आपको सर्तक रहने की जरूरत है.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. आज आपके हाथ बड़े प्रोजेक्ट लग सकते हैं. वर्कप्लेस पर कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. मां दुर्गा का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. वर्कस्पेस पर आपके हाथ कई अच्छे अवसर लगेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों को वर्कप्लेस पर सरप्राइज मिलेगा. शादीशुदा लाइफ में आ रही दिक्कतें दूर होगी.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वाले आज नवरात्रि के आखिरी दिन फैमिली में घरेलु झगड़ों से दूरियां बनाएं रखें. साथ ही आप अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाएं रखें.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों के लिए आज आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की कृपा बनी रहेगी. समाजिक स्तर पर आपके कार्य गति पकड़ेंगे. आपके सोचे हुए काम आज पूरे होंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों को आज देवी मां की कृपा से कर्जों से मुक्ति मिलेगी. साथ ही आज आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होगी.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों की पढ़ाई में निखार आएगा.कामकाज के लिए अगर थोड़ी ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ जाए तो इसे करने से ऐतराज न करें.
नवरात्रि में घर पर खुद इस आसान विधि से करें हवन, जान लें पूजन सामग्री और मंत्र
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.