Chaitra Navratri 2024: नवरात्र में मांगलिक कार्य, वाहन, सोने की खरीदारी के लिए ये 2 दिन है बेहद शुभ, जानें मुहूर्त
Chaitra Navratri 2024 Shubh Muhurat: चैत्र नवरात्रि में खरीदारी, मांगलिक कार्य करना शुभ होता है लेकिन इस बार खरमास भी है, ऐसे में नवरात्रि में किस दिन खरीदारी, शुभ कार्य का मुहूर्त है, जानें
Chaitra Navratri 2024 Shubh Muhurat: चैत्र नवरात्रि का समापन 17 अप्रैल 2024 को होगा. नवरात्रि के 9 दिन पूजा पाठ के अलावा खरीदारी और मांगलिक कार्य के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं लेकिन इस बार चैत्र नवरात्रि में 13 अप्रैल तक खरमास रहेंगे, इसलिए शुरुआती कुछ दिनों में शुभ कार्य और खरीदी न करें. खरमास की समाप्ति के बाद सगाई, गृह प्रवेश, प्रॉपर्टी, वाहन, सोना खरीदने से लेकर नया बिजनेस शुरू करने तक हर मुहूर्त रहेगा.
इस बार तो चैत्र नवरात्रि के हर दिन बेहद खास योग बन रहे हैं, माना जाता है कि इन दिनों के दौरान की गई खरीदारी से समृद्धि और सुख बढ़ता है. ऐसे में शुभ कार्य और खरीदारी फलित होगी. आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि में किस दिन मांगलिक कार्य और खरीदारी का शुभ मुहूर्त है.
नवरात्रि 2024 शुभ कार्य और खरीदारी मुहूर्त
वाहन खरीदी मुहूर्त | 15 अप्रैल 2024 | दोपहर 12.11 - सुबह 05.54, 16 अप्रैल | पुनर्वसु, पुष्य |
मुंडन शुभ मुहूर्त | 15 अप्रैल 2024 | सुबह 05.55 - दोपहर 12.14 | पुनर्वसु |
जनेऊ संस्कार मुहूर्त | 17 अप्रैल 2024 | दोपहर 03.14 - सुबह 05.53, 18 अप्रैल | अश्लेषा |
अन्नप्राशन मुहूर्त | 15 अप्रैल 2024 | सुबह 06:26 - दोपहर 12:10 | पुनर्वसु |
नवरात्रि में 4 दिन बेहद शुभ संयोग (Chaitra Navratri 2024 Shubh yoga)
- 14 अप्रैल 2024 (षष्ठी तिथि) - त्रिपुष्कर योग, रवि योग
- 15 अप्रैल 2024 (सप्तमी तिथि) - सर्वार्थ सिद्धि योग, सुकर्मा योग
- 16 अप्रैल 2024 (महाष्टमी तिथि) - सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, धृति योग
- 17 अप्रैल 2024 (महानवमी तिथि) - रवि योग
विशेष योग संयोग में गहने, नई प्रॉपर्टी की खरीद या फ्लैट बुक कराना फायदेमंद होता है, साथ ही नए कामों की शुरुआत करना भी सफलतादायक रहती है. नवरात्रि में गाड़ी, भूमि, भवन की खरीदारी, निवेश, नए कार्य की शुरुआत और मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त देखकर करना चाहिए. वहीं सोना, चांदी, वस्त्र, बर्तन, गृह सामग्री, फ्रिज, टीवी आदि किसी भी दिन खरीद सकते हैं. 13 अप्रैल के बाद 4 दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं. इस दौरान अपने पसंदीदा सामान की खरीदारी कर घरों में खुशियां ला सकते हैं.
Navratri 2024 Colors: नवरात्रि में किस दिन पहनें कौन से रंग के कपड़े ? यहां जानें लिस्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.