Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में बन रहे हैं ये शुभ योग, मां दुर्गा की कृपा से इन राशियों को होगा धन लाभ
Lucky Zodiac Signs: नवरात्रि में पूरे नौ दिन देवी मां के अलग-अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है. इस चैत्र नवरात्रि में कुछ राशियों पर मां दुर्गा की कृपा बरसने वाली है.
![Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में बन रहे हैं ये शुभ योग, मां दुर्गा की कृपा से इन राशियों को होगा धन लाभ Chaitra Navratri 2024 Shubh Yog Lucky Zodiac Sign Mesh Vrishabh Kark Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में बन रहे हैं ये शुभ योग, मां दुर्गा की कृपा से इन राशियों को होगा धन लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/e20e1129f6d827dbfe504a3b9e09f7121712634296933343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chaitra Navratri Puja: भारत में नवरात्री का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. आज 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. चैत्र नवरात्रि में लगातार 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की बड़े ही विधि विधान से पूजा की जाती है.
चैत्र नवरात्रि में बन रहे कई शुभ योग
इस बार चैत्र नवरात्रि में कई शुभ योग बन रहे हैं. चैत्र नवरात्रि में इस बार अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, शश योग और अश्विनी नक्षत्र का संयोग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूरे 30 सालों के बाद चैत्र नवरात्रि में ये योग बनने जा रहे हैं. इन शुभ संयोग से कुछ राशियों का भाग्योदय होने वाला है.
मेष राशि (Aries)
चैत्र नवरात्रि पर बन रहे शुभ योग का लाभ इन राशि के लोगों को सबसे ज्यादा मिलने वाला है. आपके लिए नवरात्रि शुभ रहने वाली है. मेष राशि के लोगों को मां दुर्गा की कृपा मिलेगी.आपके जीवन में सुख-सुविधाओं बढ़ेंगी. नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे.
मेष राशि के लोग आर्थिक रूप से संपन्न होंगे. मां दुर्गा की कृपा से आपको धन लाभ होगा. आप अपनी और अपने परिवार की सारी जरूरतें आसानी से पूरी कर पाएंगे. इस राशि के लोगों की आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी. आप अपनी सारी समस्याओं का समाधान करेंगे.
चैत्र नवरात्रि पर ABP Live की विशेष पेशकश यहां देखें
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है. इस राशि के लोगों पर मां दुर्गा का आशीर्वाद रहेगा. आपको अपने कार्यों में सफलता जरूर मिलेगी. आप जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता हासिल करेंगे. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय अनुकूल है.
मां दुर्गा इस राशि के लोगों की सारी मनोकानाएं पूरी करेंगी. इस राशि के जो लोग व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें भी अपने क्षेत्र में मुनाफा कमाने का अच्छा मौका मिलेगा. आप करियर में उच्च सफलता प्राप्त करेंगे. अचानक धन लाभ होने के भी आसार बनेंगे.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के लोगों को भी चैत्र नवरात्रि में भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है. सफलता के लिए आपका इंतजार खत्म होगा. आपके सारे अटके हुए काम पूरे हो जाएंगे. इस राशि के लोगों की सारी आर्थिक समस्याएं जल्द दूर होने वाली हैं.
माता रानी की कृपा से आपके आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे. आपका मन प्रसन्न और संतुष्ट रहेगा. आपको नौकरी के नए और बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं. आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं. इस राशि के लोगों का समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें
आज से हुई चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, जान लें घटस्थापना का सही तरीका
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)