Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल, मंगलवार के दिन से शुरू हो रहे हैं. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन इन राशियों को रहना होगा बहुत सावधान. हर काम को करने से पहले बहुत सावधानी बरतनी होगी. किसी भी नए काम में इंवेस्ट करना चाहते हैं तो हर चीज को पहले से जांच लें, वरना बाद में पछताना पड़ सकता है. कई राशि के लोग डिप्रेशन के शिकार भी हो सकते हैं. आइये जानते हैं कौन सी हैं वो 4 राशियां जिन्हें संभलकर रहने की जरूरत है.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वाले नवरात्रि के पहले दिन अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं तो रुकावटें आ सकते हैं. वर्कप्लेस पर लोग आपके विरुद्ध षडयंत्र रच सकते हैं, सावधान रहें. वाणी पर संयम रखें. किसी भी तरह के लड़ाई झगड़ों से दूर रहें.
कन्या राशि (Virgo)-
नवरात्रि के पहले दिन कन्या राशि वाले अगर किसी चीज में इंवेस्ट करने की सोच रहे हैं तो सोच समझकर करें. हमेशा अपने आप को सही मानने की भूल भारी पड़ सकती है. वर्कप्लेस पर वाद-विवाद से बचें और अपने काम पर ध्यान दें.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों की सुख सुविधाओं में आज कमी आ सकती हैं. नवरात्रि का पहला दिन आपके लिए कुछ नया लेकर नहीं आएगा. आप डिप्रेशन में रह सकते हैं. बिजनेस में किसी तरह की लापरवाही ना करें, लव और लाइफ पार्टनर की गलती आपको परेशान कर सकती है. फैमिली में आपकी किसी गलती से रिश्ते बिगड़ सकते हैं.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वाले आज नवरात्रि के पहले दिन अपने खर्चों पर कंट्रोल रखें. बिजनेस में इन्वेस्टमेंट बहुत सोच समझ कर करें. आज आप ट्रैवल कर सकते हैं, ट्रैवलिंग में हुए खर्चे को लेकर आपकी चिंतित रहेंगे. अपने वाणी पर नियंत्रण रखें, वरना आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.