Navratri Tulsi Puja Niyam: हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. माना जाता है कि जिस घर में तुलसी होती है उस घर पप मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा हमेशा बनी रहती है.
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा है तो नवरात्रि खत्म होने से पहले कुछ काम जरूर करें. इन्हें करने से आपको मां दुर्गा के साथ-साथ माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा और घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहेगी.
नवरात्रि में करें तुलसी से जुड़े ये काम
- पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा का अवतरण पार्वती, लक्ष्मी और मां सरस्वती के ही अंश से हुआ है. इसलिए नवरात्रि में इन तीनों देवियों की पूजा करनी चाहिए. नवरात्रि में तुलसी पूजन से घर में धन, सुख और समृद्धि का वास होता है.
- नवरात्रि में दुर्गा मां के साथ-साथ तुलसी के पौधे के पास भी दीपक जलाना चाहिए. माना जाता है कि इससे घर का वास्तु दोष दूर होता है और तुलसी माता की कृपा से घर में खुशहाली आती है.
- नवरात्रि में विधिपूर्वक तुलसी की पूजा करने से सेहत संबंधी सारी दिक्कतें दूर होती हैं. तुलसी की पूजा करने से अच्छी सेहत का वरदान मिलता है. इसलिए नवरात्रि में हर तुलसी मां की पूजा करनी चाहिए.
- अगर आपके घर में अब तक तुलसी का पौधा नहीं लगाया है तो नवरात्रि खत्म होने से पहले इसे घर में जरूर लगा लें. घर के ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.
- नवरात्रि के दिनों में तुलसी पौधे पर जल चढ़ाना बहुत अच्छा माना जाता है. इसकी परिक्रमा करना भी बहुत शुभ रहता है. ऐसा करने से गृहक्लेश से मुक्ति मिलती है और घर में शांति का वास होता है.
- नवरात्रि में तुलसी माता को दिन में सूर्य के समक्ष जल अर्पित करना उत्तम होता है. इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है. मां दुर्गा और लक्ष्मी की कृपा से जीवन में खूब तरक्की मिलती है.
- तुलसी पर जल अर्पित करने के बाद 'महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते'. इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.
ये भी पढ़ें
इन मूलांक वालों के लिए शुभ नहीं आने वाला सप्ताह, बढ़ेंगे खर्चे, काम में आएगी रुकावट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.