(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chaitra Navratri 2024 Upay: नवरात्रि में लौंग के उपाय, दूर कर सकते हैं दुख, दर्द और गरीबी
Chaitra Navratri Upay 2024: चैत्र नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्रि में किए गए कुछ उपाय बहुत लाभकारी माने जाते हैं. इन उपायों को करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
Chaitra Navratri Upay: भारत में नवरात्री का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 09 अप्रैल से होगी और इसका समापन 17 अप्रैल को होगा. चैत्र नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है.
नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. माना जाता है कि चैत्र नवरात्रि में किए गए इन उपायों से माता रानी की विशेष कृपा मिलती है. नवरात्रि में किए गए ये टोटके बहुत प्रभावी माने जाते हैं. इनमें लौंग से जुड़े कुछ उपाय बहुत लाभदायक होते हैं.
माना जाता है कि नवरात्रि में लौंग से जुड़े इन उपायों को करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इन उपायों को करने से जीवन के सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. जानते हैं नवरात्रि में लौंग से जुड़े इन टोटकों के बारे में.
नवरात्रि में करें लौंग के चमत्कारी उपाय (Chaitra Navratri Upay 2024)
- नवरात्रि में लौंग के उपाय करने से राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता है. नवरात्रि में लौंग के टोटकों से ग्रहों का बुरा प्रभाव कम होता है. नवरात्रि के दिनों में हर दिन लौंग का दान करना बहुत अच्छा माना जाता है. इन नौ दिनों में शिवलिंग पर लौंग अर्पित करने से घर में खुशहाली आती है. नवरात्रि में लौंग के ये उपाय करने से नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाते हैं.
- अगर आपके घर में अक्सर ही लड़ाई-झगड़े होते हैं तो लौंग का उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सकता है. एक पीले कपड़े में लौंग का एक जोड़ा बांधकर इसे घर के किसी कोने में टांग दें. इससे घर में होने वाले लड़ाई-झगड़े हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं. लौंग के इस जोड़े को तिजोरी के पास रखने से आर्थिक तंगी दूर होती है.
- अगर आपको काम में बार-बार असफलता मिलती है या फिर आपका कोई भी काम समय से पूरा नहीं हो पाता है तो नवरात्रि के दिनों में लौंग का ये उपाय जरूर करें. इसके लिए हनुमान जी की मूर्ति के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं. इस दीपक में दो लौंग डाल दें. इसके बाद हनुमान और दुर्गा चालीसा का पाठ करें. इस उपा. को करने से सारे रुके काम जल्द पूरे हो जाते हैं.
- अगर आपके घर में पैसा नहीं टिकता है तो नवरात्रि में माता रानी को गुलाब के फूल और दो लौंग साथ में पूजा पर अर्पित करें. एक लाल रंग के कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियों बांधकर तिजोरी में रखने से भी धन आगमन होता है. लौंग से जुड़े इन उपायों को करने से माता रानी की कृपा होती है और गरीबी दूर हो जाती है.
ये भी पढ़ें
सूर्य ग्रहण को न लें हल्के में, अमेरिका में हो रही विशेष तैयारियां, छा जाएगा दिन में अंधेरा!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.