Chaitra Navratri 2024 Upay: चैत्र नवरात्रि में इन उपायों से बरसेगी मां दुर्गा की कृपा, मनोकामनाएं होंगी पूरी
Navratri 2024 Vrat Upay: नवरात्रि में पूरे नौ दिन देवी मां के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि में मां दुर्गा भक्तों के घर में प्रवेश करती हैं. जानते हैं मां दुर्गा को प्रसन्न करने के उपाय.
Chaitra Navratri Puja: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी. नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक माता रानी के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है. नवरात्रि के इन नौ दिनों में लोग मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं.
नवरात्रि में किए गए उपायों से देवी मां को जल्द प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं. जानते हैं चैत्र नवरात्रि में किन सरल उपायों से मां दुर्गा को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है.
नवरात्रि में ऐसे करें मां दुर्गा को प्रसन्न
- नवरात्रि में मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका है कि नवरात्रि के पहले दिन पूजा स्थान पर मां दुर्गा, लक्ष्मी और मां सरस्वती के चित्रों की स्थापना करें. अब इन्हें फूलों से सजाकर विधिपूर्वक इनका पूजन करें.
- नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक माता का व्रत रखने से माता रानी की कृपा जल्द मिलती है. अगर यह संभव न हो तो पहले, चौथे और आठवें दिन का उपवास जरूर करें. ऐसा करने से माता रानी प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं.
- नौ दिनों तक घर में मां दुर्गा के नाम की ज्योति जरूर जलानी चाहिए. नवरात्रि में अधिक से अधिक मां के नवार्ण मंत्र 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै' का जाप करना उत्तम रहता है. इसके अलावा इन 9 दिनों में दुर्गा सप्तशती के पाठ जरूर करना चाहिए. इससे उत्तम परिणाम की प्राप्ति होती है.
- मां दुर्गा की पूजा में हमेशा लाल रंग के आसन का उपयोग करना चाहिए. दुर्गा मां की पूजा खत्म होने के बाद इस आसन को प्रणाम करें और इसे लपेटकर सुरक्षित जगह पर रख दें.
- माता रानी की पूजा में लाल वस्त्र पहनना बहुत शुभ माना जाता है. लाल वस्त्र पहनने के साथ माथे पर लाल रंग का तिलक भी लगाना चाहिए. नवरात्रि में लाल रंग के कपड़े पहन कर पूजा करने से माता रानी की शीघ्र कृपा होती है.
- मां दुर्गा को प्रात: काल के समय शहद मिला दूध अर्पित करें. पूजन के पास इसे ग्रहण करने से आत्मा और शरीर को बल की प्राप्ति होती है. माता रानी को प्रसन्न करने का यह एक उत्तम उपाय है.
ये भी पढ़ें
शनि दोष से मुक्ति दिलाते हैं ये आसान से उपाय, शनि देव की कृपा से बन जाते हैं बिगड़े काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.