Chaitra Purnima Upay 2023: चैत्र पूर्णिमा कब है? इस दिन कर लें उपाय, मिट जाएंगे कष्ट और मन की मुराद होगी पूरी
Chaitra Purnima 2023 Remedies: चैत्र पूर्णिमा 5 अप्रैल को है. इस दिन स्नान-दान से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन किए गए कुछ उपायों से हर समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
Chaitra Purnima 2023: चैत्र मास में आने वाली पूर्णिमा को चैत्र पूर्णिमा कहा जाता है. इसे चैती पूनम भी कहा जाता है. चैत्र मास हिंदू वर्ष का पहला महीना होता है. इसलिए इस दिन का विशेष महत्व माना जाता है. चैत्र पूर्णिमा के दिन भगवान सत्य नारायण की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन विष्णु भगवान की पूरी विधिपूर्वक पूजा की जाती है. वहीं रात में चंद्रमा की पूजा की जाती है.
चैत्र पूर्णिमा का व्रत 5 अप्रैल रखा जाएगा लेकिन उदयातिथि के अनुसार पूर्णिमा स्नान 6 अप्रैल 2023 को होगा. चैत्र पूर्णिमा के दिन स्नान-दान से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. चैत्र पूर्णिमा के दिन किए गए कुछ उपायों से हर समस्या से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
चैत्र पूर्णिमा पर करें ये उपाय
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की उपासना करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से वो प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. चैत्र पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की पूजा से सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
- चैत्र पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने के बाद इस दिन रात में खीर या सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती है.
- शास्त्रों के अनुसार पूर्णिमा तिथि के दिन पीपल के वृक्ष में माता लक्ष्मी वास करती हैं. इसलिए इस दिन पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करना चाहिए. चैत्र पूर्णिमा की संध्या में पेड़ के नीचे दीपक जलाएं. इससे माता लक्ष्मी की कृपा होती है.
- चैत्र पूर्णिमा के दिन चंद्र देव की पूजा का भी विशेष महत्व होता. इस दिन रात के समय कच्चे दूध में चावल मिलाकर चंद्र देव को अर्घ्य देना चाहिए. अर्घ्य देते समय 'ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमसे नम:' या 'ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:' मंत्र का जाप करना भी लाभकारी होता है.
- वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याओं से परेशान हैं तो चैत्र पूर्णिमा के दिन कुछ विशेष उपाय करें. इस दिन पति-पत्नी को एक-साथ मिलकर चंद्र देव को अर्घ्य देना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं.
- चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जी की पूजा का भी विशेष महत्व है. इस दिन सुबह और शाम को हनुमान चालीसा का पाठ करने से भय-रोग से छुटकारा मिलता है. इस दिन 'ॐ नमो भगवते हनुमते नम:' मंत्र का कम से कम 108 बार जाप जरूर करें.
ये भी पढ़ें
अप्रैल में इन मूलांक वालों का चमकेगा भाग्य, जानें सभी अंकों का मासिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.