Chaitra Purnima 2023: चैत्र पूर्णिमा पर आज इस समय दें चंद्रमा को अर्घ्य, जानें चंद्रोदय का सही समय
Chaitra Purnima 2023 Date: चैत्र पूर्णिमा के दिन दान-पुण्य करने से व्यक्ति को अपने सभी वर्तमान और पिछले पापों से मुक्ति मिल जाती है. साथ ही भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.
![Chaitra Purnima 2023: चैत्र पूर्णिमा पर आज इस समय दें चंद्रमा को अर्घ्य, जानें चंद्रोदय का सही समय Chaitra Purnima 2023 shubh muhurt moonrise time chandrodaya ka samay chandra dev pujan vidhi Chaitra Purnima 2023: चैत्र पूर्णिमा पर आज इस समय दें चंद्रमा को अर्घ्य, जानें चंद्रोदय का सही समय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/227be1271f91c41a0890e8374a4b6bf51679033771429499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chaitra Purnima 2023: आज चैत्र पूर्णिमा कहा जाता है. हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व होता है. इस दिन सत्य नारायण भगवान की कथा सुनना बहुत शुभ माना जाता है. आज के दिन विष्णु भगवान की पूजा की जाती है. चैत्र पूर्णिमा का व्रत आज यानी 5 अप्रैल को रखा जा रहा है. हालांकि उदयातिथि के अनुसार कई लोग इसे 6 अप्रैल को भी मना रहे हैं. चैत्र पूर्णिमा के स्नान और दान-पुण्य का काम कल यानी 6 अप्रैल को ही किया जाएगा.
चैत्र पूर्णिमा के दिन स्नान-दान करना बहुत उत्तम माना जाता है. इस दिन चंद्र देव की भी पूजा की जाती है और रात में उन्हें अर्घ्य दिया जाता है. आज के दिन चंद्रमा की पूजा करने से उनसे जुड़े दोष दूर होंते. पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की पूजा करने से कुंडली में उनकी स्थिति मजबूत होती है और जीवन में सुख-शांति आती है.
चैत्र पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त
चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 5 अप्रैल 2023 को सुबह 09 बजकर 19 मिनट पर हो रही है जो अगले दिन 6 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर समाप्त होगी. वहीं सत्यनारायण की पूजा का समय सुबह 10 बजकर 50 मिनट से लेकर दोपहर 12 24 मिनट तक हैं.
चैत्र पूर्णिमा पर चंद्रोदय का समय
चैत्र पूर्णिमा पर चंद्रमा की पूजा का विशेष महत्व है. माना जाता है कि पूर्णिमा की रात चंद्र देव अमृत की बारिश करते हैं. पूर्णिमा पर चंद्रमा की पूजा से आरोग्य और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. आज चैत्र पूर्णिमा पर चंद्रोदय का समय शाम 6 बजकर 1 मिनट है. चंद्रमा रो अर्घ्य इसी समय दिया जाएगा.
पूर्णिमा पर इस तरह करें चंद्र देव की पूजा
पूर्णिमा के दिन चंद्र देव की पूजा का विधान है. शास्त्रों के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा की रात में चंद्र के उदय होने के बाद उन्हें लोटे से जल और दूध का अर्घ्य देना शुभ माना जाता है. इससे चंद्र देव की कृपा बरसती है. पूर्णिमा पर चंद्र देव को देखकर ऊँ सों सोमाय नम: मंत्र का जाप 108 बार करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं और हर काम में सफलता मिलती है.पूर्णिमा पर चंद्रोदय के बाद चंद्र देव को कच्चे दूध में मिश्री और चावल मिलाकर अर्पित करना चाहिए. माना जाता है कि इससे आरोग्य का वरदान मिलता है.
ये भी पढ़ें
अप्रैल में इन 5 राशि वालों के करियर को मिलेगी उड़ान, होगी खूब तरक्की
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)