Chaitra Purnima 2024: हिंदू नववर्ष की शुरूआत चैह माह की प्रतिपदा तिथि से होती है. साल 2024 हिंदू नववर्ष की शुरूआत 9 अप्रैल, 2024 से हो चुकी है. साल 2024 को विक्रम संवत 2081 के नाम से जाना गया है. हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नववर्ष से आरंभ होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन से ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी.
चैत्र माह 2024 की पूर्णिमा तिथि (Chaitra Purnima 2024 Tithi)
- चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि आरम्भ 23 अप्रैल 2024 सुबह 3.25 मिनट से होकर
- चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि समाप्त 24 अप्रैल 2024 सुबह 5.20 मिनट तक रहेगी
चैत्र पूर्णिमा के दिन अगर आप शुभ काम की शुरूआत करना चाहते हैं तो इस दिन अभिजीत मुहूर्त में आप किसी शुभ काम की शुरूआत कर सकते हैं.
23 अप्रैल 2024 का शुभ मुहूर्त है सुबह 11:53 से 12:45 तक.
चैत्र पूर्णिमा 2024 योग (Chaitra Purnima 2024 Yog)
- चैत्र माह या हिंदू नववर्ष की पूर्णिमा के दिन व्रज योग का निर्माण हो रहा है. व्रज योग 27 योगों में से 15वां योग है, जो मिश्रित फल प्रदान करता है.वज्र योग तब बनता है जब कुंडली में सभी शुभ ग्रह पहले और सातवें भाव में हों और सभी अशुभ ग्रह चौथे और दसवें भाव में हों.
- ग्रहों की चाल की बात करें तो मेष राशि में दो ग्रहों की युति बन रही है. सूर्य और बृहस्पति की युति को बेहद शुभ माना गया है. यह युति 14 अप्रैल को मेष राशि में सूर्य गोचर के साथ बनी.
- मीन राशि में त्रिग्रही योग बन रहे हैं. मीन राशि में शुक्र, राहु और बुध की युति हो रही है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब किसी राशि में तीन ग्रह मौजूद होते हैं तब त्रिग्रही योग का निर्माण होता है. शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण योग बनता है.
- कुंभ राशि में मंगल और शनि के साथ बैठे हैं. मंगल और शनि की युति से षडाष्टक योग का निर्माण हो रहा है. इन दोनों की युति कई लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
इन राशियों को मिलेगा शुभ परिणाम
मेष राशि वालों को इस सूर्य और बृहस्पति की युति से बिजनेस में आर्थिक लाभ होने की संभावना है. शादीशुदा लाइफ अच्छी रहेगी. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. करियर में सुधार होने के चांस हैं.
कुंभ राशि वालों को इस युति से लाभ होने की संभावना है. बिजनेस में आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. आपको पुश्तैनी संपत्ति में हिस्सेदारी मिल सकती है.
मीन राशि वालों को त्रिग्रही योग के बनने से लाभ होने की संभावना है. आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी. करियर में चल रहे उतार-चढ़ाव पर कम हो जाएंगे. अगर आप सिंगल हैं तो शादी के लिए रिश्ते आ सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.