Chameleon Indications, Interesting Facts About Chameleon: श्रीमदभगवद् गीता के 64वें अध्याय की एक कथा के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण के बालक वन में खेल रहे थे. वहां कुएं में फंसा हुआ एक गिरगिट दिखाई दिया. बच्चे अपने पिता द्वारिकाधीश के पास पहुंचकर गिरगिट के फंसे होने की बात कही तो द्वारिकाधीश तुरंत कुंए के पास पहुंचकर गिरगिट को वहां से निकाला.
कुएं से बाहर निकलने के तुरंत बाद ही गिरगिट ने एक राजा का स्वरूप ले लिया. तब श्री कृष्ण ने राजा से गिरगिट बनने की बात पूंछी. तब राजा ने कहा कि यह मेरे पापों का फल था और आपके स्पर्श करते ही मैं वापस मनुष्य योनि में आ गया. इतना कह कर राजा स्वर्ग लोक चला गया. तब से हिंदू धर्म में गिरगिट का दिखना शुभ माना जाने लगा. आइये जानें गिरगिट का किस तरह दिखना शुभ और अशुभ संकेत देता है?
गिरगिट के अशुभ संकेत?
- गिरगिट को आप अपनी आखों के सामने रंग बदलते देखें तो इसका अर्थ है कि आपका कोई करीबी ही आपको नुकसान पहुंचाएगा. ऐसे में आपको अपने आस-पास के लोगों से सजग हो जाना चाहिए.
- गिरगिट का आपके सामने मरना और उसे मारना दोनों अशुभ होते है. इस लिए गिरगिट को भगाने की कोशिश करने में मारना नहीं चाहिए. इससे आपके कार्य में बाधा आएगी या फिर आपका बना बनाया काम बिगड़ जाएगा.
गिरगिट के शुभ संकेत
- सोमवार और शनिवार के दिन गिरगिट दिखाई दे तो यह शुभ माना जाता है. इससे आपको आर्थिक लाभ होगा. रुका हुआ धन आपको वापस मिलेगा या अचानक कहीं से आपको धन की प्राप्ति हो सकती है.
- आप किसी कार्य के लिए जा रहे हों और अचानक आपको गिरगिट दिखाई पड़ जाए तो यह शुभ होता है. अगर गिरगिट आपको रास्ता काट जाए तो समझिये आपका काम सफल हो जाएगा.
- गिरगिट का ऊपर गिरना भी शुभ होता है. यह धन प्राप्ति का संकेत है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.