Chanaka Niti: महान अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य को लोगों के व्यक्तित्व और समाज की गहराई की बखूबी समझ थी. इनकी नीतियां मनुष्य को जीवन से सच्चाई से रूबरू कराती हैं. आज के इस भाग दौड़ भरे जीवन में व्यक्ति का अपने काम और जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाए रखना बहुत मुश्किल हो गया है. ऐसे में कई बार व्यस्थता के चलते हम अपनी कुछ महत्वपूर्ण काम की जिम्मेदारी अन्य लोगों को सौंप देते हैं. आचार्य चाणक्य ने उन 2 लोगों का जिक्र किया है जिन्हें आप जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. व्यक्ति में अगर ये दो गुण न हो तो उन पर काम को लेकर भरोसा न करें वरना बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. आइए जानत हैं चाणक्य के विचारों के अनुसार अपने काम को सौंपने से पहले व्यक्ति में किन दो चीजें जरुर टटोल लें 


ज्ञान


आचार्य चाणक्य कहते हैं कि काम सौंपने से पहले व्यक्ति के ज्ञान को परख लें. चाणक्य के अनुसार ज्ञानी व्यक्ति को अगर कोई जिम्मेदारी सौंपी जाए तो वो उसे बखूबी निभाते हैं क्योंकि उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी होती है. अगर वो अपने जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीके से नहीं करेंगे तो इससे उनकी छवि भी खराब होगी और उनके पद पर भी सवाल उठेंगे. अज्ञानी व्यक्ति को काम सौंपना खुद के पैर पर कुलहाड़ी मारने जैसा है.


छल कपट रहित


जिसके मन में छल कपट होगा वो इंसान कभी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर पाएगा. छल-कपट से युक्त इंसान जिम्मेदार पद की गरिमा को बनाए रखने में असफल होता है. शुद्ध मन वाले व्यक्ति को काम या पद सौंपने से उसके सफल होने की संभावनाएं बढ़ जाती है. छल कपट से परिपूर्ण व्यक्ति को जिम्मेदारी या कोई पद सौंपा तो वो काम तो बिगाड़ ही देगा साथ दी खुद के और दूसरों को भी परेशानी में डाल देगा.


Chanakya Niti: इन 4 चीजों से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं, न करें अनदेखा


Vivasvat Surya Puja 2022: कब है वैवस्वत सप्तमी? सूर्य को इस विधि से दें अर्घ्य, मिलेगा आरोग्य का वरदान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.