Chanaky Niti: चाणक्य के अनुसार विद्या और मेहनत के दम पर इंसान कामयाबी हासिल कर पाता है. जो व्यक्ति ज्ञान के महत्व को नहीं समझता उसे सफलता प्राप्त करने में कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है. नीतिशास्त्र में चाणक्य ने उस एक चीज का जरूर जिक्र किया है जो न तो पैसों से कमाई जा सकती है और न ही इसे किसी से छीना जा सकता है. धन से भी बलवान होती है ये चीज. आइए जानते हैं चाणक्य ने


धन से भी बलशाली है बुद्धि चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में बताया है कि बुद्धि एक ऐसी चीज है, जिसे पैसों के बल पर कभी खरीदा नहीं जा सकता. बुद्धि की बदौलत धन जरूर अर्जित किया जा सकता है. चाणक्य ने साफ कहा है कि बुद्घि और ज्ञान के दम पर सफलता के मार्ग खुलते हैं. अगर मनुष्य के पास बुद्धि हो तो उसे कभी धन की कमी नहीं होगी लेकिन अज्ञानी व्यक्ति सदैव पैसों के लिए भटकता रहेगा. अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा उसे संघर्ष करना होगा.


बुद्धि में है ये ताकत



  • बुद्धि में वो ताकत है जो धन में नहीं. चाणक्य के अनुसार जब कोई इंसान अपनी बुद्धि का सही उपयोग करता है तो उसे किसी भी क्षेत्र में विजय प्राप्त होती है.

  • चाणक्य स्वंय इसका उदहारण हैं, उन्होंने अपनी बुद्धि का सही इस्तेमाल चंद्रगुप्त मौर्य को अखंड भारत का सम्राट बनाया था.

  • बुद्धि का धनी व्यक्ति बखूबी जानता है कि उसे धन का संचय कैसे करना है, अपनी आय को कैसे बढ़ाना है, मुश्किल वक्त में पैसों का मैनेजमेंट कैसे करना है.

  • मुसीबत में हर जगह धन काम नहीं आता, मुश्किल समय में बुद्धि का सही इस्तेमाल ही आपको परेशानी से बाहर निकाल सकता है.

  • बुद्धि और विवेक के कारण ही व्यक्ति के मान सम्मान में चार चांद लगते हैं.


Kale Til Upay: शनिवार को करें काले तिल के ये 5 उपाय, फायदे जानकर आज से ही कर देंगे शुरू


Hariyali Teej 2022 Puja Samagri: हरियाली तीज पूजा की थाल में जरूरी हैं ये चीजें, जानें पूरी पूजन सामग्री की लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.