Chanakya Niti Hindi : चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य की शिक्षाएं, उनका दर्शन आज भी लोगों को प्रेरित करता है. यही कारण है कि इतने वरस बीत जाने के बाद भी चाणक्य की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. आज भी बड़ी संख्या में लोगा उनके द्वारा लिखी गई चाणक्य नीति को पढ़ते हैं और उसमें लिखी बातों को जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं.


शिक्षा, करियर, जॉब, बिजनेस और रिलेशनशिप के मामले में किस तरह से सफलता पाई जाती है इस बारे में चाणक्य की चाणक्य नीति बहुत ही कारगर है. चाणक्य नीति में कई ऐसी बातें बहुत ही प्रभावशाली ढंग से बताई गई हैं जो आज के परिवेश में खरी उतरती है. इन बातों को आपको भी जानना चाहिए-


शिक्षा में सफलता के लिए जरूरी है अनुशासन
चाणक्य के अनुसार छात्र जीवन अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस जीवनकाल में भविष्य की दशा और दिशा तय होती है. छात्र जीवन में चाणक्य ने अनुशासन का विशेष महत्व बताया है. जो व्यक्ति अपने जीवन में अनुशासन नहीं ला सकता है वो सफलता से बहुत दूर रहता है. इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में सफलता चाहिए तो कठोर अनुशासन का पालन करें.


जॉब, करियर और बिजनेस में इन बातों से मिलती है सफलता
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति अपने कार्य क्षेत्र में तभी लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है जब हर कार्य को वो योजनाबद्ध तरीके से करें. जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त करनी है तो सब से पहले समय की कीमत को पहचानो. इसके बाद समय का प्रबंधन करना सीखना चाहिए. इसके साथ ही बिना योजना के कोई कार्य नहीं करना चाहिए. चरणबद्ध तरीके से योजना बनाकर कार्य करने से सफलता अवश्य मिलती है.


संबंधों में सावधानी जरूरी है
चाणक्य के अनुसार संबंध यानि रिलेशनशिप में कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए. हर रिलेशनशिप की एक मर्यादा होती है. इस मर्यादा की सीमा को कभी नहीं लांघना चाहिए. संबंधों में आदर सम्मान बना रहे इसके लिए दूसरों के भी मान सम्मान का ध्यान रखना चाहिए. अहंकार को संबंधों में न आने दें.


यह भी पढ़ें:
Shani Vakri 2021: शनि देव 23 मई को होंगे वक्री, मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि की बढ़ सकती हैं परेशानी, जानें उपाय