Chanakya Niti Hindi: चाणक्य के अनुसार हर व्यक्ति जीवन में धनवान बनने की चाहत अपने मन में रखता है. लेकिन इसमें सफलता हर किसी को नहीं मिलती है. जीवन में धन का विशेष महत्व होता है. धन एक साधन के तौर पर है जिसके माध्यम से जीवन को सरल और सुगम बनाया जाता है. चाणक्य जीवन में धन की अहमियत को जानते थे. चाणक्य अर्थशास्त्र के मर्मज्ञ थे. धन के बारे में चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में कई महत्वपूर्ण बातें बताई हैं. चाणक्य के अनुसार जीवन में धनवार बनना है तो इन बातों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए.
परिश्रम से धन प्राप्त करो
चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति परिश्रम करता है उसे सफलता अवश्य मिलती है. सफल व्यक्ति को लक्ष्मी जी का आर्शीवाद प्राप्त होता है. इसलिए धनवान बनना है तो परिश्रम के महत्व को जानो. परिश्रम में ही धनवान बनने का रहस्य छिपा हुआ है.
जीवनशैली अनुशासित होनी चाहिए.
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को जीवन में यदि सफलता और सम्मान प्राप्त करना है तो अनुशासित जीवनशैली को अपनाना चाहिए. यानि व्यक्ति को अपने प्रत्येक कार्य को समय पर पूरा करना चाहिए. ये तभी संभव है जो व्यक्ति जीवन में अनुशासन को वरियता प्रदान करेगा.
जोखिम उठाने से न घबराएं
चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति जीवन में जोखिम उठाने से घबराता है. चुनौतियों को स्वीकार करने से कतराता है. ऐसे व्यक्ति को लक्ष्मी जी का आर्शीवाद प्राप्त नहीं होता है. सफल व्यापारी वही है जो सात समंदर पार भी जाने के लिए तैयार रहे.
सभी का साथ लेकर चले
चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति सहकारिता की भावना से अपने कार्यों को करता है. लाभ को सभी में उचित तरीके से वितरित करता है. ऐसा व्यक्ति धनवान बनता है. जो दूसरों का शोषण करते हैं और अधिकारों का हनन करते हैं, लक्ष्मी जी ऐसे लोगों का साथ छोड़ जाती हैं.