Chanakya Niti: इस दुनिया में वही सबसे धनी व्यक्ति है जो जीवन में संतुष्ट है. जितना प्राप्त है वही पर्याप्त है का मंत्र जिसने भी अपनी जिंदगी में अपनाया है उसका जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहा है. चाणक्य कहते हैं कि कुछ ऐसी चीजें हैं जो मनुष्य के पास होने के बावजूद वो जीवनभर असंतुष्ट रहता है. चाणक्य के मुताबिक इन चीजें ऐसी व्यक्ति का मन कभी नहीं भरता. इन्हें पाने की लालसा में व्यक्ति मोह में फंस जाता है, जिससे कई बार उसे नुकसान भी उठाना पड़ता है. आइए जानते हैं चाणक्य ने किन चीजों का उल्लेख किया है जिसके लिए मनुष्य जीवनभर लालायित रहता है.


धनेषु जीवितव्येषु स्त्रीषु चाहारकर्मसु ।


अतृप्ताः प्राणिनः सर्वे याता यास्यन्ति यान्ति च ॥


धन


आचार्य चाणक्य श्लोक में कहते हैं कि व्यक्ति के पास जितना पैसा होता है वो हमेशा उसे कमतर ही आंकता है. धन ऐसी चीज है जिससे इंसान कभी संतुष्ट नहीं रहता. पैसा कमाने के लिए वो कड़ी मेहनत करता है, पाई-पाई जोड़ता है. इन्हीं पैसों से वो अपनी इच्छाएं भी पूरी करता है बावजूद इसके उसे पैसों की लालसा रहती है. ऐसे में वो धन कमाने के लिए कई बार गलत रास्ते भी अपना लेता है जो उसे बर्बाद कर देता है.


भोजन और स्त्री


चाणक्य के मुताबिक व्यक्ति स्त्री सुख और भोजन से जीवन में कभी संतुष्ट नहीं होता है. इंसान की ये शारीरिक जरूरतें पूरी तो हो जाती हैं लेकिन फिर भी ये दोनों उसके लिए पर्याप्त नहीं होती. इनकी अधिक चाहत में इंसान परेशानियों से घिर जाता है और खुद का नाश कर बैठता है. 


चाणक्य के अनुसार इन चीजों का मोह जिसने छोड़ दिया वो सदैव सुखी रहेगा. इनका आगे जिसने घुटने टेक दिए उसका जीवन बर्बादी के रास्ते पर चला जाता है.


Astrology Lazy Zodiac: इन 3 राशि के लोग होते है बेहद आलसी, सफलता में बाधा बनती है इनकी सुस्ती


Feng Shui for Fish: घर पर एक्वेरियम में रखें इतनी मछलियां, जानें काली मछली क्यों है खास


(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)