Chanakya Niti: लक्ष्मी जी की कृपा चाहिए तो जीवन में उतार लें ये 3 मुख्य बातें, जानें चाणक्य नीति
Chanakya Niti In Hindi : चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि जीवन में धन का विशेष महत्व है. चाणक्य ने लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया है. आइए जानते हैं आज का चाणक्य नीति.
![Chanakya Niti: लक्ष्मी जी की कृपा चाहिए तो जीवन में उतार लें ये 3 मुख्य बातें, जानें चाणक्य नीति Chanakya Niti For Success In Life A Lazy Person Does Not Get Blessings Of Lakshmi Ji Lack Of money Chanakya Niti: लक्ष्मी जी की कृपा चाहिए तो जीवन में उतार लें ये 3 मुख्य बातें, जानें चाणक्य नीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/c691e0b938ce0eb7c94942a9ea45949f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chanakya Niti Hindi : लक्ष्मी जी की पूजा सभी प्रकार के दुखों को दूर करने में सहायक मानी गई हैं. शास्त्रों में लक्ष्मी जी को सुख, समृद्धि, धन और वैभव की देवी माना गया है. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार लक्ष्मी जी भगवान विष्णु की पत्नी हैं. चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में लक्ष्मी जी को धन की देवी माना है.
भौतिक जीवन में धन को विशेष महत्व प्रदान किया गया है. चाणक्य को विभिन्न विषयों की गहरी जानकारी थी. चाणक्य को अर्थशास्त्र का भी ज्ञाता माना जाता है. चाणक्य के अनुसार अर्थप्रधान युग में धन एक महत्वपूर्ण साधन है. धन जब व्यक्ति के पास होता है, तो उसका जीवन हर प्रकार के सुखों से पूर्ण रहता है. हर व्यक्ति के लिए धन महत्वपूर्ण है. यही कारण है कि व्यक्ति को धन अर्जित करने के लिए कठोर परिश्रम करता है और बड़े जोखिम उठाने के लिए भी तैयार रहता है. चाणक्य का मानना था कि धन की देवी लक्ष्मी कुछ विशेष गुणों से बहुत जल्द प्रभावित होती हैं. जीवन में यदि व्यक्ति को धनवान बनना है तो, इन गुणों को अवश्य अपनाना चाहिए.
आलस न करें, लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को सर्वप्रथम अपने लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए. लक्ष्य निर्धारित होने के बाद उसे पाने के लिए कठोर परिश्रम करना चाहिए. लक्ष्मी जी परिश्रम करने वालों से प्रसन्न होती हैं और अपना आशीष प्रदान करती हैं. आलसी व्यक्ति को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है.
अहंकार सफलता में बाधक है
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति अहंकार से दूर रहना चाहिए. अहंकारी व्यक्ति को कोई भी पसंद नहीं करता है. अहंकार प्रतिभा को नष्ट करता है. अहंकार से बचें. व्यक्ति को अपने बुरे दिनों को हमेशा याद रखना चाहिए.
वाणी में मधुरता लाएं
चाणक्य के अनुसार जिसकी वाणी मधुर होती हैं, वे सभी के प्रिय होते हैं. ऐसे व्यक्ति को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ऐसे व्यक्ति जीवन में बहुत सफलता प्राप्त करते हैं.
यह भी पढ़ें:
Shani Jayanti 2021: शनि अमावस्या कब है? शुभ मुहूर्त में करें पूजा, इन 5 राशियों को मिलेगा विशेष लाभ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)