Chanakya Niti: इन आदतों का करें त्याग, नहीं मिलता है सम्मान, जानें चाणक्य नीति
Chanakya Niti In Hindi: चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को कुछ बातों को लेकर सदैव सतर्कता बरतनी चाहिए. आचार्य चाणक्य की मानें तो व्यक्ति अपनी आदतों से श्रेष्ठ बनता है.
Chanakya Niti Hindi: चाणक्य के अनुसार मनुष्य का जीवन अत्यंत महत्वपूर्ण है. मनुष्य जीवन का एक लक्ष्य होता है, जो व्यक्ति इन बातों को ध्यान में रखकर कार्य करते हैं, अपने आचरण को बेहतर बनाते हैं, वे सभी के प्रिय होते हैं. ऐसे व्यक्ति जीवन में भी खूब सफलता प्राप्त करते हैं.
चाणक्य को आचार्य चाणक्य भी कहा जाता है. चाणक्य अपने समय के विश्व प्रसिद्ध तक्षशिला विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करते थे. चाणक्य को एक योग्य शिक्षक, कुशल मार्गदर्शक, कूटनीतिज्ञ और राजनीति शास्त्र का प्रकांड विद्वान भी माना जाता है. इसके साथ ही आचार्य चाणक्य अर्थशास्त्र जैसे अति महत्वपूर्ण विषय के भी ज्ञाता थे.
चाणक्य ने हर विषय का बहुत ही सूक्ष्मता से अध्ययन किया था, जो संपूर्ण जीवन को प्रभावित करते हैं. चाणक्य ने ज्ञान और अपने अनुभव से पाया कि व्यक्ति अपनी आदतों से अच्छा और बुरा बनता है. चाणक्य के अनुसार मनुष्य को सदैव अच्छी आदतों को ही अपनाना चाहिए. जो ऐसे करने में सक्षम होते हैं उन पर सरस्वती जी और लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है. चाणक्य की इन बातों को जीवन में उतरना का प्रयास करना चाहिए.
असत्य बोलने की आदत से दूर रहें
चाणक्य के अनुसार असत्य बोलने की आदत से बचने का प्रयास करना चाहिए. ये एक बुरी आदत है. झूठ बोलने वाला व्यक्ति किसी का प्रिय नहीं होता है. ऐसे व्यक्ति स्वार्थी भी होते हैं, अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए ऐसे लोग किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. ऐसे लोगों को समाज में भी सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता है. इसलिए इस आदत से दूर रहे हैं.
अहंकार पतन का कारण बनता है
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को अहंकार से दूर रहना चाहिए. अहंकारी व्यक्ति से हर कोई दूरी बनाना अधिक पंसद करता है. अहंकारी व्यक्ति सामने वाले को हमेशा कमतर आंकता है. यही उसके जीवन की कभी बड़ी भूल भी साबित होती है. अहंकार पतन का कारण भी बनता है. इससे दूर रहें.
यह भी पढ़ें: Solar Eclipse 2021: 2021 में सूर्य ग्रहण कब है ? जानें दिन, समय और सूतक काल