Chanakya Niti: कलयुग में किसी को देखकर या सालों साथ रहने के बाद भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि कब कौन बदल जाएगा, कब कौन आपको धोखा दे देगा और कौन जीवनभर साथ निभाएगा. किसी व्यक्ति को पूरी तरह जानना किसी चुनौती से कम नहीं है. लेकिन चाणक्य नीति में व्यक्ति को परखने के लिए कई बातें बताई गई है. किसी भी व्यक्ति से करीबी बढ़ाने से पहले ये बातें जान लें, तो ये लोग आपको कभी धोखा नहीं दे पाएंगे.
चरित्र
कोई व्यक्ति आपका कितना भी अच्छा मित्र क्यों न हो, अगर उसके विचार दूसरों के प्रति अच्छे न हो तो इसका अर्थ है कि वो अवसर मिलने पर आपको भी धोखा दे सकता है.ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रहें.
कर्म
जो लोग गलत तरीके से काम करते हैं और पैसा कमाते हैं उनसे दूरी बनाकर रहें.ऐसे लोग खुद का नुकसान तो करवाएंगे ही,आपको भी ले डूबेंगे. ऐसे लोग खुद के स्वार्थ के लिए किसी को भी धोखा दे सकते हैं.
त्याग भावना
किसी इंसान को जानने के लिए उसकी क्षमता जरूर देखनी चाहिए.यदि कोई व्यक्ति दूसरों के सुख के लिए खुद के सुख का त्याग कर सकता है तो वह निसंदेह श्रेष्ठ व्यक्ति होता है.ऐसे इंसान अच्छे और सच्चे होते हैं इन पर भरोसा किया जा सकता है.
गुण
सभी लोगों में कुछ गुण और कुछ अवगुण होते हैं, लेकिन जिन लोगों में अवगुण अधिक होते हैं, उनसे दूर रहना चाहिए.जिन्हें अहंकार,क्रोध, आलस्य, स्वार्थ, झूठ बोलना आता हो उनसे रिश्ता नहीं रखना चाहिए.ऐसे लोगों की संगती आपको भी वैसा ही बना देती है.
Chanakya Niti For Love: लव लाइफ में कभी असफल नहीं होते ऐसे व्यक्ति, ये गुण हैं जरूरी
Rudrabhishek: घर में कैसे किया जाता है रुद्राभिषेक, जानिए इसकी सामग्री और सही विधि