Chanakya Niti: नीतिशास्त्र में आचार्य चाणक्य की नीतियों का अद्भुत संग्रह है. आचार्य चाणक्य द्वारा बताई गई नीतियां आज भी न सिर्फ शासन के लिए बल्कि मनुष्य के जीवन में काफी मददगार साबित हो रही हैं. इस कलयुग में निस्वार्थ भावना से सेवा करने वाले व्यक्ति बहुत कम है. चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में ऐसे चार मनुष्यों का जिक्र किया है जो कभी किसी को धोखा नहीं दे सकते. आइए जानते हैं कौन है वो चार लोग.
नि:स्पृहो नाधिकारी स्यान्नाकामो मण्डनप्रिय:।
नाऽविदग्ध: प्रियं ब्रूयात् स्पष्टवक्ता न वञ्चक:।।
नि:स्वार्थी
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कर्म कर फल की इच्छा न रखता हो वो कभी आपके साथ छल कपट नहीं कर सकता. चाणक्य कहते हैं कि जिसे कुछ पाने की लालसा नहीं होती वो निस्वार्थ भावना के साथ काम करता है. इसलिए ऐसा व्यक्ति किसी को हानि नहीं पहुंचा सकता.
स्पष्ट बोलन वाला
सच बहुत कड़वा होता है, लेकिन अगर आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान है जो सदा स्पष्ट बोलता हो, जिसे बातें घुमाकर बोलने की आदत न हो, जो सच्चाई से आपको अवगत कराए बिना इस बात की चिंता किए कि दूसरे क्या कहेंगे, ऐसे लोग कभी धोखेबाज नहीं हो सकते. इन पर विश्वास किया जा सकता है.
मूर्ख
मूर्ख व्यक्ति अपने भले का भी नहीं सोच पाता. मूर्ख व्यक्ति जो भी कार्य करता है वो स्वार्थ से नहीं जुड़ा होता. ऐसे में वो किसी भी समझदार और बुद्धिमान व्यक्ति को धोखा नहीं दे सकता.
जो लालची न हो
जिस व्यक्ति के मन में काम की भावना ना हो. यानी कि वह शरीर की शोभा बढ़ाने वाली वस्तुएं जैसे आभूषण आदि का लालची न हो. जो इंसान चकाचौंध से आकर्षित न होता हो यानी कि जिसने मोह को त्याग दिया और खुद पर काबू करना सीख लिया ऐसा व्यक्ति कभी भी आपको धोखा नहीं दे सकता.
Halharini Amavasya 2022: हलहारिणी अमावस्या पर जरूर लगाएं ये पौधा, कभी नहीं रहेगी जेब खाली
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.