Chanakya Niti: इन 4 चीजों से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं, न करें अनदेखा
Chanakya Niti: चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र में उन चार चीजों का जिक्र किया है जिसके आगे सारी चाहते बेकार हैं. जो व्यक्ति इन्हें अपना लेता है उसका जीवन सफल है.
Chanakya Niti: महान विद्वान और नीतिज्ञ आचार्य चाणक्य की नीतियां मनुष्य के लिए बहुत उपयोगी मानी जाती हैं. मनुष्य का जीवन इच्छाओं से परिपूर्ण हैं. हर व्यक्ति की अपनी चाहत होती है. किसी को धन की चाहत होती है तो कई सम्मान का भूखा होता है. चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र में उन चार चीजों का जिक्र किया है जिसके आगे सारी चाहते बेकार हैं. जो व्यक्ति इन्हें पा लेता है उसका जीवन सफल है. चाणक्य के मुताबिक इन चार चीजें सर्वोपरि हैं जिसने इसका महत्व समझ लिया उसे कभी किसी और वस्तु की जरुरत नहीं पड़ेगी.
नात्रोदक समं दानं न तिथि द्वादशी समा।
न गायत्र्या: परो मन्त्रो न मातुदैवतं परम्।।
अन्न-जल
श्लोक के माध्यम से आचार्य चाणक्य ने बताया है कि अन्न और जल के दान को सर्वश्रेष्ठ एवं पुण्यदायक माना गया है. अन्न के दान से भूखे शरीर के साथ आत्मा भी तृप्त हो जाती है. कहते हैं कि प्यासे को पानी पिलाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
द्वादशी तिथि
चाणक्य कहते हैं कि हर माह की द्वादशी तिथि का हमारे जीवन में विशेष महत्व है. द्वादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और उपवास रखने और पवित्र नदी में स्नान करने से जाने-अनजाने में किए पाप से मुक्ति मिल जाती है.
गायत्री मंत्र
हिंदू धर्म में गायत्री मंत्र को सबसे शक्तिशाली मंत्र बताया गया है.चाणक्य के श्लोक में गायत्री मंत्र का जिक्र किया है क्योंकि इस मंत्र का जप करने से दुख और दरिद्रता का विनाश होता है, इसके जाप से मन एकाग्र रहता है. सफल होने के लिए काम के प्रति एकाग्र होना बहुत जरूरी है. ऐसे में किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए गायत्री मंत्र का जाप करने की सलाह दी जाती है.
मां
संसार में मां का स्थान सबसे ऊपर है. चाणक्य कहते हैं कि मां पृथ्वी से बड़ी होती हैं. मां को ईश्वर का दर्जा दिया गया है साथ ही सबसे पहली गुरु की उपाधि मां को दी जाती है. व्यक्ति की सफलता में मां का बहुत बड़ा योगदान होता है. अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर मां उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए काबिल बनाती है. मां का अनादर भगवान का अपमाना माना गया है. ऐसे लोगों को कभी सफलता नहीं मिलती.
Chanaky Niti: ये है वो एक कीमती चीज, जिसे पैसों से भी खरीदा नहीं जा सकता
Guru Purnima 2022 Daan: गुरु पूर्णिमा पर इन चीजों का दान करना होता है फलदायी, राशि अनुसार करें उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.