एक्सप्लोरर
Advertisement
Chanakya Niti: इन पांच खराब आदतों को त्याग दें, वरना जीवन भर नहीं पाएंगे दुखों से निजात
Chanakya Niti: जीवन में सफलता के लिए सही नीति और कठिन परिश्रम जरूरी है. मगर कुछ बुरी आदतें जीवन को कष्ट से भर सकती हैं. आइए जानते हैं क्या कहती है चाणक्य नीति.
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की लिखी नीतिशास्त्र आज भी लोगों को जीवन, करियर और दिनचर्या को प्रेरित करती है. उनकी नीतियों का लोग आज भी अनुसरण करते हैं. आचार्य चाणक्य के मुताबिक व्यक्ति की कुछ आदतों के चलते उसका बुरा समय कभी पीछा नहीं छोड़ता है, ऐसे में ऐसी आदतों को जितना जल्दी हो सकें, त्याग देना ही श्रेयकर होगा.
- चाणक्य के मुताबिक पत्नी के निधन पर व्यक्ति दूसरी शादी कर सकता है. मगर पत्नी की मौत वृद्धावस्था में होने पर दुर्भाग्य का कारण बन सकता है. ऐसी अवस्था में विवाह दुख का कारण बन सकते हैं.
- चाणक्य कहते हैं कि हमें दूसरे पर निर्भर नहीं होना चाहिए. आश्रित जीवन नर्क समान है. शास्त्रों में भी दूसरों के सहारे जीवन जीने वाले व्यक्ति की किस्मत खराब मानी गई है. खुद की अजीविका और निर्णयों पर भरोसा कामयाबी की ओर ले जाता है.
- जो व्यक्ति खिजूलखर्ची करता है तो वह धन को कोई महत्व नहीं देता है. ऐसे व्यक्ति झगड़ालू और घमंडी होते हैं. ये किसी की इज्जत नहीं करते हैं. इनका नुकसान हो रहा होता है फिर भी इन्हें अनुमान नहीं होता है. आप में भी ये गुण है तो इसे त्यागना ही श्रेयकर होगा.
- कुछ गुण व्यक्ति में खुद विकसित होते हैं. ये कोई सिखा नहीं सकता है. किसी की मदद करना, सेवा करना या सही-गलत का फैसला करना. ऐसे गुण हैं, जिन्हें कोई नहीं सिखाता है. इसके लिए कभी किसी पर आश्रित न हों.
- जिसके मन में पाप-लोभ है वो उससे कितनी भी गहरी दोस्ती हो, समय आने पर असली रंग दिखा ही देगा. ऐसे लोगों से दूरी बनाकर ही रखने से खुद को दुखी होने से बचाए रख सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इन्हें भी पढ़ें
Naag Diwali 2021: कब है नाग दिवाली, जानिए पौराणिक कथा और महत्व
Surya Grahan 2021: चंद्र ग्रहण के 15 दिन बाद लग रहा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion