Chanakya Niti in Hindi: चाणक्य नीति के अनुसार पति और पत्नी का रिश्ता, प्रेम और विश्वास पर कायम होता है. जब प्रेम और विश्वास की कमी आती है तो ये मजबूत रिश्ता भी कमजोर पड़ने लगता है. इस रिश्ते को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी किसी एक पर नहीं होती है. पति और पत्नी मिलकर ही इस रिश्ते को बेहतर और मजबूत बना सकते हैं. ये रिश्ता जितना मजबूत होगा, उतना ही जीवन में सफल होने की संभावनाएं प्रबल होती है. जिन लोगों का दांपत्य जीवन प्रेम से भरा होता है, उनके जीवन में मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है. इसलिए दांपत्य जीवन को यदि खुशहाल बनाना है तो कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. चाणक्य के अनुसार ये बातें कौन सी हैं, आइए जानते हैं-


दिखावा- चाणक्य के अनुसार पति और पत्नी का रिश्ता सबसे पवित्र और मजबूत रिश्तों में से एक है. गलत आदतें इस रिश्ते को कमजोर बनाती हैं. पति और पत्नी के रिश्ते में झूठ और दिखावे की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. 


झूठ- चाणक्य के अनुसार पति और पत्नी के रिश्ते में झूठ कभी नहीं आना चाहिए. ये बहुत ही गलत आदत है. झूठ से जब पर्दा उठता है तो शर्मिंदा होना पड़ता है. झूठ की नींव पर इस रिश्ते की इमारत कभी खड़ी करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.


धोखा- चाणक्य के अनुसार धोखा देना सबसे बुरी आदतों में से एक है. पति और पत्नी के ही रिश्ते में ही नही अन्य किसी भी रिश्ते में धोखा नहीं आना चाहिए. धोखा देना विष के समान माना गया है. पति और पत्नी के रिश्ते को इस गलत आदत से दूर ही रखना चाहिए.


अहंकार- चाणक्य की मानें तो अहंकार से दूर रहना चाहिए. अहंकार से भी पति और पत्नी का रिश्ता कमजोर होता है. इस रिश्ते में एक दूसरे के प्रति समर्पित होना चाहिए. जब एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना में कमी आती है तो ये रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है. इस रिश्ते में अहंकार और क्रोध के लिए स्थान नहीं होना चाहिए.


यह भी पढ़ें:
Dream: सपने में ये चीजें यदि दिखाई दें तो हो जाएं सावधान, जीवन में होने वाली अशुभ घटना का हो सकता है संकेत


Moon Eclipse 2021: साल के आखिरी चंद्र ग्रहण से जुड़ी इन बातों को जान लें, बहुत काम की हैं, वृष राशि वाले दें विशेष ध्यान


Dussehra 2021: कब है दशहरा? जानें पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त और महत्व