Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को अपने आसपास मौजूद लोगों के बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. जो लोग ऐसा नहीं करते हैं उन्हें परेशानियां उठानी पड़ती हैं. चाणक्य नीति की बातें व्यक्ति को बेहतर और सफल बनाने के लिए प्रेरित करती हैं. यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग चाणक्य नीति का अध्ययन करते हैं.  चाणक्य नीति के अनुसार कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. चाणक्य की इन बातों का ध्यान रखने से जीवन में हानि की संभावना नहीं रहती है-


परोक्षे कार्य्यहन्तारं प्रत्यक्षे प्रियवादिनम्।
वर्ज्जयेत्तादृशं मित्रं विषकुम्भम्पयोमुखम् ।।


चाणक्य नीति के इस श्लोक का अर्थ है कि मनुष्य को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए जो आपके मुह पर तो मीठी बातें करते हैं, लेकिन पीठ पीछे सदैव आपको बर्बाद करने की रणनीति बनाते रहते हैं. ऐसे लोग उस जहर के घड़े के समान है, जिसकी उपरी सतह दूध से भरी है.


चाणक्य की इस बात को जिसने जीवन में उतार लिया उसे, कभी कष्ट नहीं होता है. कई बार व्यक्ति, सही लोगों के चयन में धोखा खा जाता है, जिस कारण उसे आगे चलकर दुख और कष्ट उठाने पड़ते हैं. इस स्थिति को हमेशा ध्यान रखना चाहिए और ऐसे लोगों से बचना चाहिए. क्योंकि ऐसे लोग मौका आने पर गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं. आपकी योजनाओं को असफल करने का प्रयास करते हैं. छवि और धन की हानि करते हैं. इसलिए मुख देखकर बात करने वालों से सचेत रहना चाहिए. ऐसे लोग अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इनका विश्वास नहीं करना चाहिए. ऐसे लोग लोभ और स्वार्थ के चलते सदैव आपको हानि पहुंचाने का प्रयास करते रहते हैं. ऐसे लोगों को समय रहते रही पहचान लेना चाहिए. और एक निश्चित दूरी बनाकर रहना चाहिए. चाणक्य की इस बात को ध्यान में रखने से परेशानियों से बचा जा सकता है.


यह भी पढ़ें:
इन राशि वालों से कह सकते हैं अपनी दिल की बात, होते हैं भरोसेमंद


Chanakya Niti: चाणक्य की इन अनमोल बातों में छिपा है सफलता और लक्ष्मी जी की कृपा पाने का मंत्र