Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति कहती है कि जो व्यक्ति गलत आदतों को अपनाता है. उसके लिए कहीं भी सम्मान नहीं है. यानि ऐसा व्यक्ति अपयश तो प्राप्त करता ही है, साथ ही साथ आर्थिक समस्याओं से भी परेशान रहता है. इसलिए समय रहते गलत आदतों का त्याग करने में ही भलाई है, जो लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं, वे आगे चलकर बड़ी मुसीबतों को भी न्यौता देते हैं.


चाणक्य को आचार्य चाणक्य भी कहा जाता है. चाणक्य की गिनती श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य को अर्थशास्त्र के साथ साथ समाजशास्त्र और कूटनीति शास्त्र की भी जानकारी थी. आचार्य चाणक्य ने हर उस विषय का बड़ी ही गहराई से अध्ययन किया था, जो मनुष्य की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करते हैं. चाणक्य ने अपने अध्ययन और अनुभव से पाया कि व्यक्ति यदि अवगुणों से दूर रहे तो उसके लिए किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल नहीं है. ये अवगुण कौन से हैं, आइए जानते हैं-


चोरी- चाणक्य नीति कहती है कि चोरी करना बुरी बात है, ये एक ऐसा अवगुण है जो व्यक्ति को शर्मसार होने के लिए बाध्य कर देता है. चोरी पकड़े जाने पर व्यक्ति की निंदा होती है, उसे दंड भी प्राप्त होता है. इस अवगुण से दूर ही रहना चाहिए. परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए. कभी भी सफल होने के लिए किसी भी तरह की चोरी नहीं करनी चाहिए. 


लालच- चाणक्य नीति कहती है कि लालच से व्यक्ति को दूर ही रहना चाहिए. लालच करने वाला व्यक्ति कभी सम्मान नहीं पाता है. इसकी सच्चाई जब लोगों को ज्ञात होती है तो दूसरे लोग दूरी बना लेते हैं. इसलिए इस अवगुण से दूर ही रहने का प्रयास करना चाहिए.


झूठ बोलना- चाणक्य नीति कहती है कि झूठ बोलना सबसे बुरी आदतों में से एक है, इससे बचना चाहिए. झूठ बोलने वाले व्यक्ति को कहीं सम्मान नहीं मिलता है. ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी की भी कृपा प्राप्त नहीं होती है. 


यह भी पढ़ें:
Safalta Ki Kunji: इन बातों में छिपा है सफलता का रहस्य, घर से निकलते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान


Moti Stone Benefits: मोती पहनने के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, इन परेशानियों को दूर करता है 'सच्चा मोती'


Panchak in September 2021: 'मृत्यु पंचक' लगने में कुछ ही दिन रह गए हैं शेष, जल्द निपटा लें शुभ और महत्वपूर्ण कार्य


Lakshmi Ji: 17 सितंबर को एकादशी तिथि पर लक्ष्मी पूजन का बन रहा है विशेष योग, जानें शुभ मुहूर्त