Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति कहती है कि हर व्यक्ति लक्ष्मी जी की कृपा पाना चाहता है. लक्ष्मी जी धन की देवी हैं. भौतिक जीवन में धन जीवन को सुगम और सरल बनाने का सबसे उपयुक्त साधन माना गया है. इसीलिए कलियुग में लक्ष्मी जी की विशेष पूजा और उपासना की जाती है. 


आचार्य चाणक्य का संबंध अपने समय के विश्व प्रसिद्ध तक्षशिला विश्वविद्यालय से था. चाणक्य इस विश्वविद्यालय में आचार्य थे और विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों को ज्ञान प्रदान किया करते थे. चाणक्य के बारे में कहा जाता है कि उन्हें विभिन्न विषयों का ज्ञान था. चाणक्य को अर्थशास्त्र के साथ साथ राजनीति शास्त्र, कूटनीति शास्त्र और समाज शास्त्र आदि विषयों का भी गहरा ज्ञान था. कुशल अर्थशास्त्री होने के कारण आचार्य चाणक्य जीवन में धन का महत्व क्या है, इस बात को भलिभांत जानते और समझते थे, इसीलिए उनका मानना था कि लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए व्यक्ति को सदैव श्रेष्ठ कार्य करने चाहिए. इसके साथ ही उनका मानना था कि गलत आचरण और बुरी आदतों से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए. क्योंकि ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी अपना आशीर्वाद प्रदान नहीं करती है.


क्रोध- चाणक्य नीति कहती है कि क्रोध एक ऐसा अवगुण है, जो व्यक्ति का सबकुछ नष्ट कर देता है. व्यक्ति कितना ही काबिल और ज्ञानी क्यों न हो, यदि वो अपने क्रोध पर नियंत्रण करना नहीं जानता है तो उसे लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त नहीं हो सकती है. क्योंकि क्रोध करने वालों को लक्ष्मी जी पसंद नहीं करती है और ऐसे व्यक्ति का साथ छोड़ देती हैं. इसलिए क्रोध से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए.


अहंकार- चाणक्य नीति कहती है कि अहंकार एक ऐसा अवगुण है, जो व्यक्ति को व्यक्ति से दूर कर देता है. अहंकारी व्यक्ति से हर कोई दूरी बनाना पसंद करता है. अहंकारी व्यक्ति स्वयं की प्रतिभा का लाभ नहीं उठा पाता है, अहंकार से युक्त व्यक्ति स्वयं को श्रेष्ठ और दूसरों को कमजोर समझता है. अहंकार आने पर व्यक्ति ज्ञान का महत्व भूल जाता है. अहंकार करने वाले व्यक्ति को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है. ऐसे लोग आगे चलकर मुसीबत और कष्ट उठाते हैं.


यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाती हैं,ये छोटी-छोटी बातें, जानें आज की चाणक्य नीति


Safalta Ki Kunji: इन कामों को करने से कभी नहीं मिलता है यश, अपने भी हो जाते हैं पराए


Weekly Horoscope 20-26 September 2021: मिथुन, सिंह और कुंभ राशि वाले सावधान रहें, मेष से मीन राशि तक का जानें राशिफल