Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति कहती है कि धन की उपस्थिति, जीवन को सरल बनाती है. धन व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि करता है. धन की देवी लक्ष्मी हैं. लक्ष्मी जी उसी व्यक्ति को अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं, जो दूसरों के हित और कल्याण को ध्यान में रखकर कार्य करता है. दूसरों को हानि पहुंचाने वाले और अवगुणों को धारण करने वाले व्यक्तियों को लक्ष्मी जी पसंद नहीं करती हैं, ऐसे स्थान का लक्ष्मी जी त्याग कर देती हैं. इसलिए जीवन में लक्ष्मी जी का आशीर्वाद चाहिए तो कभी गलत और अनैतिक कार्य नहीं करने चाहिए.
आचार्य चाणक्य के अनुसार धन व्यक्ति के लिए जरूरी साधन है. लेकिन इसका प्रयोग बहुत ही सोच समझ कर करना चाहिए. चाणक्य अर्थशास्त्र के ज्ञाता थे, इसलिए जीवन में धन के महत्व को वे अच्छी तरह से जानते थे. इसके साथ ही चाणक्य को समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र और कूटनीति शास्त्र के भी ज्ञाता थे. चाणक्य का मानना था कि हर व्यक्ति जीवन में धनवान बनना चाहता है, लेकिन लक्ष्मी जी की कृपा उसी व्यक्ति को मिलती है, जो इन बातों का ध्यान रखता है-
लोभ- चाणक्य नीति कहती है कि जीवन में यदि लक्ष्मी जी की कृपा चाहिए तो लोभ यानि लालच से दूर रहना चाहिए. लक्ष्मी जी लोभी व्यक्ति को पसंद नहीं करती हैं और ऐसे व्यक्ति का त्याग कर देती हैं. लोभ कई प्रकार के अवगुणों का जन्म देता है. लोभ करने वाला व्यक्ति, सदैव अपने हितों के बारे में सोचता है. ऐसा व्यक्ति स्वार्थी भी होता है और सदैव अपने लाभ को लेकर गंंभीर रहता है.
धोखा- चाणक्य नीति कहती है कि जो लोग अपने हितों के लिए दूसरों को धोखा देने के लिए तैयार रहते हैं, ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी की कृपा नहीं मिलती है. आगे चलकर ऐसे लोगों को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इन्हें सम्मान भी प्राप्त नहीं होता है.