Chanakya Niti: धन के मामले में इन बातों को कभी न भूलें, नहीं रहेगा कभी धन का संकट
Chanakya Niti Quotes In Hindi: चाणक्य नीति कहती है कि धन के मामले में जो लोग गंभीर और सावधान नहीं रहते, उन्हें लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त नहीं होती है.
Chanakya Niti in Hindi: चाणक्य की चाणक्य नीति व्यक्ति को जीवन में बेहतर बनने के लिए प्रेरित करती है. चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य को अर्थशास्त्र की गहरी जानकारी थी. चाणक्य जानते थे कि भौतिक जीवन में धन का क्या महत्व है. धन के बिना सुखद जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. इसलिए चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया है.
चाणक्य लक्ष्मी जी के बारे में बताते हैं कि लक्ष्जी जी वैभव की देवी होने के साथ-साथ उनका स्वभाव चंचल है, यानी धन की देवी लक्ष्मी एक स्थान पर अधिक समय तक नहीं रहती हैं. वे अपना स्थान बदलती रहती हैं. इसलिए जो लोग ये समझते हैं कि धन स्थाई है और ये कभी नष्ट नहीं हो सकता है, तो ये उनकी भूल और अज्ञानता की निशानी है. चाणक्य ने लक्ष्मी जी कृपा पाने के लिए कुछ बातों को बताया है, इन्हें जरूर जानना चाहिए-
अनुशासन- चाणक्य नीति कहती है कि अनुशासन की भावना व्यक्ति को सफलता और श्रेष्ठ बनाती है. अनुशासन की भावना जिसमें नहीं होती है, उसका जीवन अस्त-व्यस्त रहता है. जीवन को व्यवस्थित बनाने के लिए व्यक्ति को अनुशासन के महत्व को जानना चाहिए. अनुशासन में रहने वाले व्यक्ति को लक्ष्मी जी अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं.
समय- चाणक्य नीति कहती है कि जीवन में यदि सफल होना है तो समय को कभी व्यर्थ न जानें दें. समय का जो सही प्रयोग नहीं करता है, उसे आगे चलकर कष्ट उठाने पड़ते हैं. समय को कभी खराब नहीं करना चाहिए. समय की कीमत को जानना चाहिए.
बुरी आदतें- चाणक्य नीति कहती है कि बुरी आदतें व्यक्ति की सफलता में सबसे बड़ी बाधा होती हैं. इनसे दूर रहना चाहिए. व्यक्ति को बुरी संगत और बुरी आदतें, दोनों से ही दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Weekly Horoscope 09-15 August 2021: मेष-मिथुन राशि वाले न करें ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल