Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति की कामनाओं का कोई अंत नहीं है. एक पूर्ण होती है तो दूसरी आरंभ हो जाती है. व्यक्ति की महत्वाकांक्षाएं असीमित है. व्यक्ति को यदि सफलता प्राप्त करनी है तो कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए-


जीवन का लक्ष्य (Goal of Life)
चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि लक्ष्य का निर्धारण, सफलता का प्रथम पायदान है. जिन लोगों के जीवन में लक्ष्य नहीं होते हैं, वे सदैव सफलता से वंचित रहते हैं. सफल होने के लिए लक्ष्य का निर्धारण अवश्य है. जीवन में लक्ष्य का निर्धारण विद्यार्थी जीवन काल में कर लेना चाहिए. लक्ष्य तय कर लेने के बाद इसे पूर्ण करने के लिए जुट जाना चाहिए.


परिश्रम से न घबराएं (Work Hard)
चाणक्य नीति कहती है कि यदि एक बार लक्ष्य का निर्धारण कर लिया तो उसे पूरा करने के लिए जुट जाना चाहिए. लक्ष्य निर्धारण करने के बाद, परिश्रम आरंभ कर देना चाहिए. जो व्यक्ति परिश्रम से घबराता है और आज के कार्य को कल पर टालता है, जीवन में उसे कभी सफलता प्राप्त नहीं होती है.


अनुशासन से मिलती है सफलता (Discipline)
चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को अनुशासन के महत्व को जानना चाहिए. जो लोग अनुशासन के महत्व को जान लेते हैं, उनके लिए कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता है. अनुशासन की भावन व्यक्ति को समय के महत्व को भी बताती है. बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय का प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसलिए जीवन में यदि सफलता प्राप्त करनी है तो कठोर अनुशासन का पालन करने के लिए तैयार रहना चाहिए.


अवगुणों से दूर रहें (Bad Habit)
आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि अवगुण सफलता में सबसे बड़ी बाधा बनते हैं. इसलिए इनसे दूर रहना चाहिए. अवगुण प्रतिभा को भी नष्ट करते हैं. अवगुण से युक्त व्यक्ति को मान-सम्मान से भी वंचित होना पड़ता है. अवगुण जब व्यक्ति पर हावी होने लगते हैं तो सफलता उससे दूर होने लगती है. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद भी ऐसे लोगों को प्राप्त नहीं होता है.


यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: खुशहाल दांपत्य जीवन में छिपा है सफलता का रहस्य, इस रिश्ते में कभी न आने दें इन बातों को, जानें चाणक्य नीति


वृश्चिक राशि वाले 12 से 14 सितंबर तक सावधान रहें, बन रहा है अशुभ योग, कहते हैं इसे 'ग्रहण योग'


आर्थिक राशिफल 13 सितंबर 2021: वृष और तुला राशि वाले न करे ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल