Chanakya Niti: इन कार्यो को करने वालों को मिलता है हर जगह सम्मान, धन की देवी लक्ष्मी जी का भी मिलता है आशीर्वाद, जानें चाणक्य नीति
Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति कहती है कि सम्मान और धन तभी मिलता है जब व्यक्ति श्रेष्ठ गुणों को अपनाकर, दूसरों के साथ अच्छा आचरण प्रस्तुत करता है.
Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति के अनुसार हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसे सम्मान प्राप्त हो. जहां पर भी जाए उसे सम्मान की दृष्टि से देखा जाए और उच्च स्थान प्रदान किया जाए. लेकिन ये इतना आसानी से संभव नहीं है. चाणक्य नीति कहती है कि ये सभी तभी प्राप्त होता है, जब व्यक्ति अच्छी आदतों को अपनाता है.
चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य के बारे में कहा जाता है कि आचार्य चाणक्य को कई विषयों का ज्ञान था. चाणक्य अर्थशास्त्र के ज्ञाता थे, लेकिन साथ ही साथ उन्हें राजनीति शास्त्र, कूटनीति शास्त्र और समाज शास्त्र आदि विषयों का भी ज्ञान था. इसके साथ ही चाणक्य ने मनुष्य को प्रभावित करने वाले हर विषय का भी गहराई से अध्ययन किया था. चाणक्य ने अपने ज्ञान और अनुभव से ये जाना कि व्यक्ति सम्मान और धन को लेकर गंभीर रहता है. इन चीजों को कैसे प्राप्त किया जा सकता है, इसके लिए चाणक्य ने कुछ बातें बताई हैं, जिन्हें हर व्यक्ति को जानना चाहिए-
सम्मान देने से मिलता है- चाणक्य नीति कहती है कि सम्मान प्राप्त करना है तो सबसे पहले सम्मान देना सीखना होगा. क्योंकि सम्मान देने से ही प्राप्त होता है. क्रोध और पद के अहंकार में सामने वाले को कमजोर समझने वाले व्यक्ति को कभी सम्मान प्राप्त नहीं होता है. ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है. बहुत जल्द लक्ष्मी जी ऐसे लोगों का साथ छोड़कर चली जाती है. इसलिए चाणक्य की इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
परोपकार के कार्य करने चाहिए- चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को सदैव परोपकार के कार्य करने चाहिए. जो लोग दूसरों को हितों को ध्यान में रखकर अपनी क्षमता और योग्यता के अनुसार परोपकार के कार्यों में योगदान प्रदान करते हैं, उन्हें सम्मान और धन की प्राप्ति होती है. ऐसे लोगों पर मां सरस्वती और लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती है.