Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति व्यक्ति को सफल बनने के लिए प्रेरित करती है. चाणक्य नीति आचार्य चाणक्य द्वारा लिखी गई है. चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य की बताई गई बातें व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि करती हैं. यही कारण है कि चाणक्य नीति आज भी लोगों के लिए प्रासंगिक बनी हुई है. आज भी बड़ी संख्या में लोग चाणक्य नीति का अध्ययन करते हैं और दैनिक जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करने का प्रयास करते हैं.


चाणक्य नीति के अनुसार लक्ष्मी जी की कृपा व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका निभाती है. चाणक्य ने लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया है. धन की चाहत हर किसी के मन में होती है, धन प्राप्त करने के लिए व्यक्ति कठोर संघर्ष करता है, लंबी यात्राएं करता है, बड़े से बड़ा जोखिम उठाने के लिए तैयार रहता है. चाणक्य ने धन को एक प्रमुख साधन बताया है, जिसे प्राप्त कर, जीवन की परेशानियों को दूर कर सकते हैं, धन का आगमन होने पर जीवन आसान और सरल बन जाता है. धन की प्राप्ति होने पर व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, व्यक्ति के सम्मान में भी वृद्धि होती है. चाणक्य नीति कहती है कि जीवन में धन की कमी न हो, और लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती रहे इसके लिए कुछ कार्यों से व्यक्ति को दूर रहने का प्रयास करना चाहिए, इन कार्यों के बारे में आप भी जान लें-


गलत संगत का त्याग करें- चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को अपनी संगत को लेकर सदैव गंभीर रहना चाहिए जो गलत संगत को अपनाते है, गलत कार्यों को करने वालों का साथ देते हैं, गलत कार्यों को प्रोत्साहित करते हैं, तो ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी बहुत जल्द छोड़कर चली जाती हैं. ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी अपना आशीर्वाद प्रदान नहीं करती हैं.


दूसरों का अपमान करने से बचें- चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को दूसरों के सम्मान को लेकर भी गंभीर रहना चाहिए. जो लोग दूसरों को सम्मान नहीं करते हैं, अपने पद और प्रतिष्ठा के आगे किसी को महत्व नहीं देते हैं, ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी बहुत जल्द त्याग कर देती हैं. ऐसे लोगों को आगे चलकर बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.


यह भी पढ़ें: 
Shani Dev: शनि देव 11 अक्टूबर को बदल रहे हैं चाल, वक्री से होंगे मार्गी, इन राशियों पर होगा सबसे बड़ा असर


Sarva Pitru Amavasya 2021: अमावस्या कब है, जानें डेट और टाइम, इस दिन भूलकर भी न करें ये काम, पितृ होते हैं नाराज