Chanakya Niti Hindi: चाणक्य के अनुसार धन के मामले में व्यक्ति को अधिक गंभीर होना चाहिए. धन भौतिक जीवन के लिए एक जरूरी साधन है. इसलिए धन का प्रयोग बहुत ही सोच समझकर करना चाहिए. जीवन में धन क्या महत्व होता है, चाणक्य इस बात को बहुत अच्छे ढंग से जानते और समझते थे. चाणक्य खुद अर्थशास्त्र जैसे विषय के जानकार थे. चाणक्य की गिनती देश के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य को अर्थशास्त्र के साथ कई अन्य विषयों की भी गहरी जानकारी थी.
चाणक्य का मानना था कि धन की देवी लक्ष्मी जब प्रसन्न होती हैं तो व्यक्ति को अपना आर्शीवाद प्रदान करती हैं. लक्ष्मी जी उसी व्यक्ति को अपना आर्शीवाद देती हैं जो अपने सभी कार्यों को जिम्मेदारी और अच्छी सोच से पूर्ण करते हैं. धन के मामले में चाणक्य का मानना था कि धन का व्यय, उपभोग और प्रयोग बहुत ही सोच समझ कर करना चाहिए. जो लोग इन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं उन्हें आगे चलकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए इन बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए.
धन की करें बचत
चाणक्य के अनुसार धन की बचत करनी चाहिए. बुरे वक्त में धन ही व्यक्ति के लिए सच्चे मित्र की भूमिका निभाता है. धन का संचय करने से व्यक्ति कई परेशानियों से मुक्त रहता है.
आय से अधिक खर्च नहीं
चाणक्य के अनुसार धन के व्यय में व्यक्ति को बहुत ही सावधान रहना चाहिए. जो व्यक्ति आय से अधिक धन खर्च करता है वह सदैव परेशान रहता है. धन का व्यय जरूरत के अनुसार करना चाहिए.
परिश्रम से धन करें प्राप्त
चाणक्य के अनुसार परिश्रम से प्राप्त किया गया धन व्यक्ति की सफलता में विशेष भूमिका निभाता है. गलत ढंग से धन को प्राप्त करने का प्रयास नहीं करना चाहिए. ऐसा धन व्यक्ति की शांति को नष्ट करता है.
Amavasya 2021: शनिश्चरी अमावस्या कब है? जानें इसका महत्व, पितरों की पूजा की जाती है