Chanakya Niti: एक अच्छा जीवन जीने के लिए धन बहुत मायने रखता है.ये हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है.पैसा हमें हर रिश्ते की सच्चाई भी दिखाता है.क्योंकि जब ये पास होता है तो सगे संबंधी साथ खड़े होते हैं, लेकिन अगर लक्ष्मी आपसे रूठ जाए तो अपने भी साथ छोड़ देते हैं.आचार्य चाणक्य ने धन और लक्ष्मी को लेकर कई नीतियों का उल्लेख किया है.वो बताते हैं कि कैसे मनुष्य धन को लंबे समय के लिए संचित करके रख सकता है.गरीबी से बचना चाहते हैं तो चाणक्य की इन बातों पर जरुर अमल करें.


बचत


धन बचाने का सबसे अच्छा तरीका खर्च पर नियंत्रण को बताया गया है. जितना पैसा कमाना जरूरी है उतना ही मायने रखता है उसको बचाना.जो धन संचय करके रखते हैं उन्हें जिदंगी में कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाने पड़ते.ऐसे लोग बुरी परिस्थितियों में भी अपना जीवन सामन्य तरीके से जी लेते हैं.


धन का सही उपयोग


लक्ष्मी को चंचल माना गया है इसलिए पैसे का उपयोग सही जगह और सही समय के हिसाब के करना चाहिए. जो व्यक्ति पैसे को पानी की तरह बहाता है उसे एक दिन  परेशानी का सामना करना पड़ता है. चाणक्य के अनुसार जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रखने और धन की कमी से बचने के लिए व्यक्ति को अपने लक्ष्य का निर्धारण जरूर करना चाहिए.अगर लक्ष्य ही निर्धारित नहीं होगा तो वो सफलता हासिल नहीं कर पाएगा. चाणक्य के मुताबिक धन संबंधी कार्यों की जानकारी किसी और नहीं देना चाहिए.पैसे का इस्तेमाल सुरक्षा, दान और व्यापार में निवेश के तौर पर करें


गलत तरीके से कमाई


पैसों के पीछे कभी नहीं भागना चाहिए.व्यक्ति को पैसों के लिए अधर्म का मार्ग नहीं चुनना चाहिए.अनैतिक कार्य करके कमाया धन ज्यादा दिन तक नहीं टिकता.ऐसे अर्जित किए धन से व्यक्ति को आगे चलकर नुकसान भगुतना पड़ सकता है.


दान-पुण्य


चाणक्य के अनुसार धन व्यक्ति को सम्मान दिलाता है.इसलिए अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान के लिए जरूर निकालें.इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है और व्यक्ति का सम्मान होता.


Astro for Birthmark: क्या आपके शरीर पर भी है बर्थ मार्क, जानिए शरीर के इन अंगों पर इसके होने का मतलब


Chanakya Niti: ऐसे लोगों पर अक्सर होता है अत्याचार, जल्द करें खुद में ये बदलाव