Chanakya Niti For Husband Wife in Hindi: चाणक्य के अनुसार पति और पत्नी का रिश्ता बहुत ही पवित्र होता है. पति और पत्नी का रिश्ता प्रेम और विश्वास की नींव पर खड़ा होता है, जब इस रिश्ते में धोखा और झूठ आ जाता है, तो ये पवित्र रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है. इसके साथ कुछ अन्य बातें भी हैं, जिनका ध्यान अत्यंत आवश्यक है.
पति और पत्नी जब मिलकर जिम्मेदारियों को निभाते हैं तो प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त करने में आसानी होती है, जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. पति और पत्नी का रिश्ता सबसे मजबूत रिश्तों में से एक माना गया है. ये एक अहम रिश्ता है. इसकी अहमियत को समझते हुए इसे मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने चाहिए. पति और पत्नी के रिश्ते में इन बातोें को कभी न आने दें, इन बातों से इस रिश्ते में परेशानी आती है-
मन सम्मान में कमी न आने दें - पति और पत्नी के रिश्ते में मान सम्मान का विशेष स्थान है. इस रिश्ते में एक दूसरे के मान सम्मान का ध्यान रखना चाहिए. जब इस चीज में कमी आती है, तो पति पत्नी के रिश्ते में तनाव और कलह की स्थिति बनती है. जो इस रिश्ते का कमजोर बनाती है.
संवादहीनता - पति और पत्नी के रिश्ते में संवाद हीनता के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए. बड़ी से बड़ी समस्याओं को बातचीत से दूर किया जा सकता है. इसलिए हर स्थिति में बातचीता का सिलसिला बना रहना चाहिए. इस रिश्ते में बातचीत के लिए सदैव संभावनाएं बनी रहनी चाहिए.
नव ग्रह शांति: इन 9 मंत्रों से शनि देव, मंगल, बुध और राहु होते हैं शांत, दूर होती हैं बाधाएं