Chanakya Niti: इन गलत आदतों के कारण हमेशा बनी रहती है धन की कमी, नहीं मिलता है लक्ष्मी जी का आशीर्वाद
Chanakya Niti Motivational Quotes in Hindi : चाणक्य नीति कहती है कि गलत आदतों से लक्ष्मी जी नाराज होती हैं और जीवन में हमेशा धन की कमी बनी रहती है.
Chanakya Niti in Hindi, Chanakya Motivational Thoughts : चाणक्य के अनुसार हर व्यक्ति धनवान बनना चाहता है. धन प्राप्त करने के लिए व्यक्ति कठोर परिश्रम करता है, दूर देश की यात्राएं करता है, बड़े से बड़ा जोखिम उठाने के लिए तैयार रहता है. चाणक्य ने धन का जीवन में विशेष महत्व बताया है.
आचार्य चाणक्य का संबंध अपने समय के विश्व प्रसिद्ध तक्षशिला विश्वविद्यालय से था. चाणक्य ने इसी विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की थी, और बाद में वे इसी विश्वविद्यालय में आचार्य हुए. चाणक्य के बारे में ऐसा माना जाता है कि उन्हें कई महत्वपूर्ण विषयों का उच्चकोटि का ज्ञान था. चाणक्य को अर्थशास्त्र के अतिरिक्त राजनीति शास्त्र, कूटनीति शास्त्र और तर्क शास्त्र आदि जैसे विषयों का भी ज्ञान था.
चाणक्य ने समाज का भी गंभीरता से भी अध्ययन किया था. अपने ज्ञान और अनुभव के आधार पर पाया कि भौतिक जीवन में धन की विशेष उपयोगिता है. चाणक्य ने धन को जरूरी साधन माना, चाणक्य ने लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया है. चाणक्य के अनुसार जीवन में यदि धनवान बनना है तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए-
निवेश को लेकर सावधान रहें
चाणक्य के अनुसार धन का उपयोग बहुत ही सोच समझ कर करना चाहिए. धन आने पर धन का उचित प्रबंधन करना चाहिए. जो लोग धन आने पर इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं, उन्हें आगे चलकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. धन की वृद्धि करने के लिए, आय के स्त्रोतों को विकसित करना चाहिए. इसके लिए धन का निवेश बहुत ही सोच समझ कर करना चाहिए. पूर्ण जानकारी के बाद ही धन का निवेश करना चाहिए.
धन की बचत करें
चाणक्य के अनुसार धन की बचत न करने वाले व्यक्ति सदैव धन प्राप्त करने के लिए संघर्ष करते रहते हैं, ऐसे लोगों के जीवन में धन की कमी बनी रहती हैं. इसके साथ ही कर्ज की भी स्थिति का भी सामना करना पड़ता है. धन की बचत, भविष्य में आने वाले परेशानियों से बचाती है, संकट के समय धन ही सच्चे मित्र की भूमिका निभाता है. इसलिए धन का अनावश्यक व्यय नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Sawan 2021: सावन का पहला सोमवार, भगवान शिव को ऐसे करें प्रसन्न, इन बातों का रखें ध्यान