Chanakya Niti in Hindi, Motivation Thought, Chanakya Niti Quotes in Hindi : चाणक्य नीति मनुष्य को जीवन में सफल बनने के लिए प्रेरित करती है. इसके साथ ही आने वाली मुसीबतों से भी अगाह करती है. यही कारण है कि आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति इतने साल गुजर जाने के बाद भी लोकप्रिय और प्रासंगिक है. चाणक्य ने कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई हैं, जिन्हें जानना बहुत आवश्यक है, जानते हैं चाणक्य नीति-
नदीनां शस्त्रपाणीनां नखीनां श्रृड्गिणां तथा ।
विश्वासो नैव कर्तव्यः स्त्रीषुराजकुलेषु च ।।
चाणक्य नीति के अनुसार इन चीजों पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए. चाणक्य के अनुसार नदी, शास्त्र धारण करने वाला, नाखून और सींग वाले पशु, भोली सूरत और राज घरानों से जुड़े लोगों पर कभी विश्चास नहीं करना चाहिए.
एदतर्थं कुलोनानां नृपाः कुर्वन्ति संग्रहम् ।
आदिमध्यावसानेषु न स्यजन्ति च ते नृपम् ।।
चाणक्य नीति के अनुसार राजा लोग अपने आस पास विद्वान और योग्य व्यक्तियों को इसलिए रखते हैं क्योंकि ऐसे लोग ना आरम्भ में, ना बीच में और ना ही अंत में साथ छोड़कर जाते हैं. अच्छे मित्र बुरे वक्त में कभी साथ नहीं छोड़ते हैं.
प्रलये भिन्नमर्यादा भवन्ति किल सागराः ।
सागरा भेदमिच्छान्ति प्रलयेऽपि न साधवः ।।
चाणक्य नीति के अनुसार जब प्रलय का समय आता है तो समुद्र भी अपनी मर्यादा छोड़कर किनारों को तोड़ देते हैं, लेकिन सज्जन पुरुष प्रलय के समय यानि भयंकर आपत्ति और विपत्ति में भी आपनी मर्यादा छोड़ते हैं.
मूर्खस्तु परिहर्त्तव्यः प्रत्यक्षो द्विपदः पशुः ।
भिद्यते वाक्यशूलेन अदृश्यं कण्टकं यथा ।।
चाणक्य नीति के अनुसार मूर्खों के साथ कभी मित्रता नहीं रखनी चाहिए,उनसे दूर रहें या त्याग करें. क्योंकि प्रत्यक्ष रूप से वे दो पैरों वाले पशु के सामान होते हैं,जो अपने धारदार वचनों से वैसे ही हदय को छलनी करता हैं जैसे कोई कांटा शरीर को छलनी करता है.
Astrology : बात वाले होते हैं इस राशि के लोग, दिल पर लगी चोट को आसानी से नहीं भुला पाते हैं