Motivation Thought in Hindi, Chanakya Niti : चाणक्य नीति के अनुसार धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा जीवन को आसान और सरल बनाती है. लक्ष्मी जी जब मेहरबान होती हैं तो व्यक्ति के सुखों में वृद्धि होती है और वैभव की प्राप्ति होती है. लेकिन लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि लक्ष्मी जी नियम और अनुशासन को मानने वाली देवी हैं, इस कारण जो व्यक्ति नियमों का पालन करना है और अनुशासित जीवनशैली को अपनाता है, उसे लक्ष्मी जी अवश्य आशीर्वाद प्रदान करती हैं.


धन का प्रयोग दूसरों का अहित करने के लिए कभी न करें
चाणक्य नीति के अनुसार है कि धन का प्रयोग दूसरों को अहित पहुंचाने के लिए नहीं करना चाहिए. ऐसा करने वालों से लक्ष्मी जी बहुत जल्द नाराज हो जाती है. धन आने पर धन का उचित प्रयोग करना चाहिए. जो लोग अहंकार और क्रोध में आकर धन का प्रयोग दूसरों को हानि पहुंचाने के लिए करते हैं, लक्ष्मी ऐसे लोगों को दंड देती हैं. इनके पास से हमेशा के लिए चली जाती है. लक्ष्मी जी को झूठ बोलने वाले लोग भी पसंद नहीं हैं. 


स्वच्छता के नियमों का कठोरता से पालन करें
चाणक्य नीति कहती है कि जो लोग स्वच्छता के नियमों को नहीं मानते हैं उन्हें लक्ष्मी जी अपना आशीर्वाद नहीं देती हैं. लक्ष्मी जी को स्वच्छता अधिक प्रिय है. इसलिए वे ऐसे स्थान पर रहना पसंद नहीं करती हैं जहां पर साफ-सफाई की बातों का ध्यान न रखा जाए. ऐसे स्थान को लक्ष्मी जी छोड़कर चली जाती हैं. 


धन और पद का अहंकार कभी न करें
चाणक्य नीति कहती है कि लक्ष्मी जी को अहंकार और क्रोध करने वाले लोग पसंद नहीं है. चाणक्य ने इन्हें अवगुण बताया है. जो व्यक्ति की सफलता में बाधक है. इन अवगुणों से व्यक्ति को दूर ही रहना चाहिए. अहंकार व्यक्ति की प्रतिभा, योग्यता, क्षमता और सम्मान सबकुछ नष्ट कर देता है. लक्ष्मी जी भी ऐसे लोगों को साथ छोड़कर चली जाती हैं.


Chaitra 2022 : चैत्र माह शुरु, नवरात्रि का पर्व और गृह प्रवेश, शुभ विवाह के मुहूर्त का जानें डेट और टाइम


Astrology : इन अक्षरों से शुरू होता है जिनका नाम, उनका अंदाज होता है रॉयल, जीवन में पाते हैं लक्ष्मी जी की विशेष कृपा