Chanakya Niti For Motivation, Chanakya Neeti In Hindi : चाणक्य नीति के अनुसार धनवान बनने की चाहत हर किसी के मन में होती है. धन पाने के लिए मनुष्य बड़े से बड़े जोखिम उठाने के लिए तैयार रहता है. कलियुग में धन को प्रमुख साधन माना गया है. आचार्य चाणक्य के अनुसार धन की देवी लक्ष्मी हैं. जब इनकी कृपा प्राप्त होती है, तभी जीवन में धन की प्राप्ति होती है. आचार्य चाणक्य के अनुसार लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना है तो इन कामों को कभी नहीं करना चाहिए. इन कामों को करने से लक्ष्मी जी रूठ कर चली जाती हैं.



  1. गंदगी न करें- चाणक्य नीति के अनुसार लक्ष्मी जी को स्वच्छता अधिक प्रिय है. लक्ष्मी जी उस स्थान पर कभी नहीं जाती हैं जहां पर स्वच्छता का ध्यान न रखा जाए. स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए अवश्य मानी गई है. स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता के नियमों का पालन करना चाहिए. क्योंकि जो व्यक्ति स्वस्थ्य होगा, वो अपने प्रत्येक कार्य को आसानी से पूर्ण कर सकता है. ऐसे लोग ऊर्जावान होते हैं.

  2. धन को सोच समझकर खर्च करना चाहिए- चाणक्य नीति कहती है धन का कभी अपव्यय नहीं करना चाहिए. बिनाा जरूरत के जो लोग धन का व्यय करते हैं, लक्ष्मी जी उन्हें बहुत जल्द छोड़कर चली जाती हैं.

  3. गलत संगत से दूर रहो- चाणक्य नीति कहती है कि लक्ष्मी जी का आशीर्वाद चाहिए तो संगत पर विशेष ध्यान दें. गलत संगत व्यक्ति की कुशलता का नाश करती है. छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. गलत संगत को तुरंत छोड़ देना चाहिए.

  4. लोभ न करें- चाणक्य नीति के अनुसार जो लोग धन का लोभ करते हैं, उन्हें लक्ष्मी जी की कृपा कभी प्राप्त नहीं होती है. वहीं जो लोग परिश्रम करते हैं नियम और अनुशासन का पालन करते हैं, उन्हें लक्ष्मी जी कभी निराश नहीं करती हैं.

  5. अहंकार से दूर रहें- चाणक्य नीति कहती है कि अहंकार करने वालों को लक्ष्मी जी छोड़कर चली जाती हैं. लक्ष्मी जी को विनम्रता और मधुर वाणी अधिक प्रिय है. ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी विशेष आशीर्वाद प्रदान करती हैं, जो लोग अहंकार में रहते हैं, उन्हें आगे चलकर परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों को सम्मान पाने के लिए भी संघर्ष  करना पड़ता है.


यह भी पढ़ें-


Vat Savitri Vrat 2022 : वट सावित्री व्रत पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है, इस व्रत का जानें क्या है महत्व


Horoscope 28 May 2022 : इन तीन राशियों के लिए 28 मई का दिन होने जा रहा है विशेष, उठाना पड़ सकता है ये बड़ा नुकसान