चाणक्य नीति : चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को अपने मान सम्मान को लेकर सदैव ही सजग और सतर्क रहना चाहिए. सम्मान पाने के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में कुछ ऐसी बातें बताई हैं जिन पर अमल पर व्यक्ति सम्मान पा सकता है. ऐसे लोगों पर धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है. जानते हैं चाणक्य नीति-
मीठे बोल- चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को अपनी भाषा और बोली पर विशेष ध्यान देना चाहिए. जो व्यक्ति अपनी भाषा और बोली पर ध्यान नहीं देता है और गलत वचन बोलता है, दूसरों के आदर सम्मान को हमेशा ठेस पहुंचाता रहता है. ऐसे लोगों को कभी सफलता और सम्मान नसीब नहीं होता है. जो व्यक्ति अपनी वाणी को मधुर रखता है. मीठे वचन बोलता है वो सभी का प्रिय होता है.
सम्मान देने से सम्मान मिलता है- चाणक्य नीति कहती है कि सम्मान तभी प्राप्त होता है जब आप किसी को सम्मान देते हैं. यानि सम्मान देने से सम्मान प्राप्त होता है, जो अहंकार में चूर होकर दूसरों का अपमान करते हैं ऐसे लोगों की कभी प्रशंसा नहीं होती है. ऐसे लोग सम्मान से वंचित रहते हैं. ऐसे लोगों को जीवन में कष्ट भी उठाने पड़ते हैं.
क्रोध कभी न करें- चाणक्य नीति के अनुसार क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है. इससे दूर ही रहना चाहिए. क्रोध करने वाले अन्य लोग हमेशा एक उचित दूरी बनाना पसंद करते हैं. ऐसे लोग स्वयं को सदैव दूसरों से श्रेष्ठ समझने की भूल करते हैं. जिस कारण इन्हें परेशानी और कष्ट का समाना करना पड़ता है. ऐसे लोगों से लक्ष्मी जी भी नाराज रहती हैं. क्रोध करने वालों को लक्ष्मी जी अपना आशीर्वाद प्रदान नहीं करती हैं और ऐसे स्थान को छोड़कर चली जाती हैं.
फाल्गुन महीना कब लगेगा? जानें कब है 'महाशिवरात्रि' और 'होली'
Chanakya Niti: चाणक्य की इन बातों में छिपा है 'शत्रु' को पराजित करने का तरीका