Chanakya Niti For Motivation, Chanakya Neeti In Hindi: चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य मनुष्य को वे बातें बताते हैं जो जीवन के लिए बहुत ही उपायोगी हैं. यही कारण है कि सैकड़ों साल बीत जाने के बाद भी चाणक्य नीति की लोकप्रियता और महत्व कम नहीं हुआ है. आज भी बड़ी संख्या में लोग चाणक्य नीति का अध्ययन करते हैं और उसमें लिखी बातों पर अमल करते हैं. चाणक्य के अनुसार इन 5 बातों पर जो अमल करता है, उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसे लोग हर कीमत पर अपने लक्ष्य को पूरा करने में सफल रहते हैं. चाणक्य की ये 5 अनमोल बातें कौन सी हैं आइए जानते हैं-
असफलता से घबराएं नहीं
चाणक्य नीति के अनुसार एक बार जब आप कोई काम शुरू करते हैं, तो असफलता से नहीं डरना चाहिए और न ही उस कार्य को बीच में छोड़ना चाहिए. हमेशा ईमानदारी से अपने कार्य करते रहने वाले लोगों की जीत होती है.
कामयाबी ऐसे लोगों को अवश्य मिलती है
चाणक्य नीति के अनुसार अवसर आने पर प्रतिभा दिखाने से नहीं चूकना चाहिए. जो लोग अवसर आने पर आलस्य करते हैं बाद में ऐसे लोग हाथ मलते रह जाते हैं और पूरी जिंदगी अफसोस करते हैं. अवसर पर खरा उतरने के लिए व्यक्ति को सदैव तैयार और तत्पर रहना चाहिए. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए और उसका लाभ लेने के लिए व्यक्ति को सर्तक रहना चाहिए. जो व्यक्ति इन बातों को ध्यान में रखता है वह जीवन में कभी असफलता का मुंह नहीं देखता है और कामयाबी उसके साथ चलती है.
सच बोलने वाले का हर जगह सम्मान होता है
चाणक्य नीति के अनुसार झूठ बोलने वाले व्यक्ति अपयश ही पाते हैं. क्योंकि झूठ किसी को पसंद नहीं होता है. जो व्यक्ति झूठ बोलकर अपने कार्य कराता है वह एक न एक दिन पकड़ा जाता है. जब उसकी सच्चाई के बारे में लोगों को पता चलता है तो उसे अपना सिर झुकाना पड़ता है. ऐसे लोग भरे दरबार में भी अपयश प्राप्त करते हैं.
प्रश्न करने में संकोच न करें
चाणक्य नीति के अनुसार शिक्षक से कभी भी शिक्षा लेने में शर्म नहीं करनी चाहिए. विद्यार्थी को शिक्षक से सवाल करते समय कभी भी हिचकिचाना नहीं चाहिए. जो छात्र शिक्षक से सामने खुलकर सवाल नहीं पूछ पाते हैं उनके पास ज्ञान की कमी रह जाती है.
क्रोध आपका सबसे बड़ा शत्रु है
चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु उसका क्रोध होता है. गुस्से में व्यक्ति की सोचने-समझने की शक्ति नष्ट हो जाती है. गुस्से में लिया गया कोई भी फैसला हमेशा गलत होता है. इसलिए व्यक्ति को हमेशा अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना चाहिए.