Chanakya Niti: नीतिशास्त्र में आचार्य चाणक्य ने सुखी जीवन के कई रहस्य बताए हैं. इन नीतियों में परिवार, दोस्त, दुश्मन, गृहस्थ जीवन, व्यापार, धन आदि से जुड़ी कई बाते हमें विस्तार से बताई हैं. आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में बताया है कि हमें किस पर बिल्कुल भरोसा नहीं करना चाहिए, नहीं तो मुसीबत आ सकती है. चाणक्य के अनुसार ऐसी 5 चीजें हैं जो कभी भी हमें धोखा दे सकती हैं. इनसे दूरी बनाने में ही सार है.


नदीनां शस्त्रपाणीनां नखीनां श्रृंगीणां तथा।


विश्वासो नैव कर्तव्य: स्त्रीषु राजकुलेषु च।।


नदी


चाणक्य ने श्लोक के जरिए बताया है कि नदी पर भरोसा करना यानी खुद को मौत के मुंह में ढकेलने जैसा है. कहते हैं बाहर से शांत दिखाई देती नदी खतरनाक हो सकती है. क्योंकि इसकी गहराई की किसी को भनक नहीं होती. वहीं नदी के अचानक बहाव बढ़ने से भी हमारी जान जा सकती है.


हथियार लिया व्यक्ति


क्रोध मनुष्य को भीतर से खोखला कर देता है. क्रोध में व्यक्ति यह भूल जाता है कि वह जो काम कर रहा है वो सही है. ऐसे में जब कोई व्यक्ति हथियार लिए हो तो उनसे तुरंत दूरी बना लें. क्योंकि ये किसी भी वक्त आपको चोट पहुंचा सकते हैं और इससे आपको बड़ी हानि हो सकती है.


सींग-नाखून वाले जानवर


खूंखार जानवर पर भरोसा करना मूर्खता है. नुकीले सिंग और नाखून वाले जानवरों को पालना खतरे से कम नहीं है. ऐसे जीव कभी भी भड़क कर आप पर प्रहार कर सकते हैं. कई बार ऐसे जानवर अपने मालिक पर ही हमला कर देते हैं.


बड़े पदाधिकारियों के समर्थक


जो लोग राजा के करीबी यानी बड़े अधिकारी के सेवक या दोस्त हों, उन पर भी जरूरत से ज्यादा विश्वास न करें. ऐसे लोगों को भरोसा करके अगर हम अपने राज की बातें इन्हें बता देंगे तो ये उन बातों का हमारे खिलाफ उपयोग कर सकते हैं. और अपनी जान-पहचान का उपयोग कर हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं.


स्वार्थी


स्वार्थी और लोभी व्यक्तियों से सदा सतर्क रहना चाहिए. ये सिर्फ खुद का भला सोचते हैं. ऐसे लोग अपने हितों को पूरा करने के लिए कुछ भी किसी भी हद तक जा सकते है. ये अपनी भलाई के लिए आपको भी जोखिम में डाल सकते हैं.


BelPatra Tree Benefit: घर में बेलपत्र लगाने के 5 फायदे, लेकिन इस दिशा में लगाने से मिलेगा लाभ


Chanakya Niti: इन 5 जगहों पर कभी न रुकें, जीवन में आ सकती हैं ये परेशानियां


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.