Chanakya Niti In Hindi: चाणक्य की नीतियां आज के समय में भी लोग पढ़ना काफी पसंद करते हैं. इनकी नीतियां लोगों का मार्गदर्शन करने का काम करती हैं. कहा जाता है कि जो व्यक्ति इनकी नीतियों को समझकर उन्हें अपने जीवन में उतार लेता है तो उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. चाणक्य की नीतियों में मनुष्य जीवन के हर एक पहलू पर विस्तार से बताया गया है. किस परिस्थिति में व्यक्ति को कैसा आचरण करना चाहिए इन बातों का जिक्र चाणक्य नीति में मिलता है. यहां हम जानेंगे चाणक्य की उस नीति के बाते में जिसमें उन्होंने ऐसी 4 बातों का जिक्र किया है जो हमें किसी से भी शेयर नहीं करनी चाहिए.


अर्थनाशं मनस्तापं गृहिणीचरितानि च । 
नीचवाक्यं चाऽपमानं मतिमान्न प्रकाशयेत् ।।
व्यक्ति अक्सर अपने किसी खास दोस्त या रिश्तेदार को अपने दिल की बात बता देता है. ऐसा करने से वो अपने दिल का बोझ हल्का महसूस करता है. लेकिन चाणक्य नीति अनुसार हर बातों का जिक्र हर किसी से करना सही नहीं है. कुछ ऐसी बातें भी हैं जिन्हें दूसरों से शेयर करने से परेशानियां कम होने की बजाय बढ़ सकती हैं.


चाणक्य नीति के इस श्लोक में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को आर्थिक हानि की बात किसी को नहीं बतानी चाहिए. क्योंकि आपकी आर्थिक स्थिति खराब जानकर अधिकतर लोग आपसे दूरी बनाने लगेंगे. ये सोचकर कहीं आप उनसें मदद न मांग लो. ऐसे में किसी का सहयोग मिलना तो दूर की बात बल्कि आपके अपने आपसे दूरी बनाने लगेंगे.


आचार्य चाणक्य अनुसार लोगों को अपने मन का दुख भी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए. क्योंकि इस दुनिया में आपका भला सोचने वाले कम ही होते हैं. हो सकता है जिस व्यक्ति से आप अपना दुख शेयर करें वो आपकी मदद करने की बजाय आपका मजाक उड़ा सकता है. जिससे आपके कष्ट और भी अधिक बढ़ सकते हैं.


तीसरी बात जो व्यक्ति को किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए वो है अपनी पत्नी का स्वभाव. पति पत्नी के बीच में कई बार झगड़े भी होते हैं. क्रोध में आकर या किसी अन्य कारण से पति को अपनी पत्नी के स्वभाव के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए. क्योंकि इससे पत्नी के मान-सम्मान को तो ठेस पहुंचेगी ही साथ ही इससे आपके मान-प्रतिष्ठा भी कम होने का खतरा रहेगा. क्योंकि पति पत्नी का मान-सम्मान एक दूसरे से जुड़ा होता है.


चाणक्य नीति कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति को अपने अपमान की बात भी किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए. क्योंकि इससे आपकी मान-प्रतिष्ठा दूसरों की नजर में कम होने का खतरा रहता है.  


यह भी पढ़ें:


इन नाम वाले लोगों को लाइफ में एक बार होता है प्यार, साबित होते हैं अच्छे जीवनसाथी


2022 में 5 राशि वालों को सरकारी नौकरी मिलने के प्रबल आसार, देखें क्या आपकी राशि भी है इसमें शामिल