Chanakya Niti: ये 4 गलतियां बिगाड़ सकती है छात्रों का करियर, तुरंत संभल जाएं
Chanakya Niti: शिक्षा का ज्ञान व्यक्ति के लिए सफलता के मार्ग खोलता है. एक छात्र को अच्छा भविष्य बनाने के लिए किन चीजों से दूर रहना चाहिए. जानते हैं..
Chanakya Niti: जीवन में कामयाब होने के पीछे शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान है. शिक्षा का ज्ञान व्यक्ति के लिए सफलता के मार्ग खोलता है. बचपन से ही अगर सही दिशा में बच्चों को इसका महत्व बताया जाए तो उनके भटकने की संभावनाएं कम हो जाती हैं हालांकि विद्यार्थी जीवन में ऐसे कई पड़ाव आते हैं जिसमें वो गलत मार्ग पर चला जाता है. आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में बताया है कि एक विद्यार्थी को अच्छा भविष्य बनाने के लिए किन चीजों से दूर रहना चाहिए. आइए जानते हैं कौन सी है वो चीजें जो छात्रों की सफलता में रोड़े डालती है.
काम क्रोध अरु स्वाद, लोभ शृंगारहिं कौतुकहिं।
अति सेवन निद्राहि, विद्यार्थी आठौ तजै।।
क्रोध
गुस्सा मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है. क्रोध व्यक्ति के सोचने-समझने की शक्ति को शून्य कर देता है. विद्यार्थी जीवन काल में क्रोध पढ़ाई के बीच बाधा बनता है. जो छात्र क्रोध पर काबू नहीं पा सकते उनका भविष्य अंधकार में होता है फिर चाहे वो कितने ही प्रतिभाशाली और बुद्धिमान क्यों न हो.
लोभ
छात्र अपने पढ़ाई के प्रति जितना समर्पित होगा उससे भविष्य में उसकी दिशा और दशा तय होगी. विद्यार्थी की सफलता के बीच लालच बड़़ी अड़चन है. लोभ-लालच की माया से कोसो दूर रहने वाला विद्यार्थी जीवन में कभी नहीं भटकता. पढ़ाई के लालच के इतर एक छात्र को कोई और चीज का लोभ कभी नहीं रखना चाहिए.
अनुशासन
अनुशासन ही सफल जीवन का पहला कदम है. अनुशासन को अपनाने वाले विद्यार्थी को संधर्ष नहीं करना पड़ता. अपने काम को समय पर करें. युवावस्था में निद्रा और स्वादिष्ट भोजन हमारी पढ़ाई के आड़े आते हैं. अच्छा भोजन और गहरी नींद नशे की तरह होते हैं इनके दिमाग पर हावी होने से पढ़ाई पर असर पड़ता है. एक छात्र को सफल होने के लिए इन दोनों का संतुलन बनाने की बहुत जरूरत होती है.
बुरी संगत-बुरी लत
जीवन में व्यक्ति की दिशा तय करने में संगत अहम भूमिका निभाती है. अच्छे मित्र सदा आपको सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. वहीं गलत संगती से छात्र का जीवन बर्बाद हो जाता है. इसी तरह बुरी लत यानी कि काम वासना, नशे की आदत विद्यार्थी के वर्तमान के साथ उसके भविष्य पर भी नकारात्मक असर डालती है. इनसे दूरी बनाकर रहें.
Chanakya Niti: ये हैं वो 3 हालात, जब भुगतना पड़ती है किसी और की गलती की सजा
Chanakya Niti: ये हैं वो 3 आदतें, जिनके चलते होगी आपकी हर जगह तारीफ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.