एक्सप्लोरर
Advertisement
Astro for Kada: हाथों में कड़ा पहनने के हैं शौकीन, तो पहले जान लें इसे धारण करने के नियम और फायदे
Astro for Kada: कुछ राशि वालों को चांदी का तो कुछ को तांबे का कड़ा पहनना चाहिए, वहीं कई लोगों के लिए लोहे का कड़ा शुभ माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे यूं ही नहीं पहनना चाहिए.इसे धारण करने के लिए भी कुछ नियम बताए गए हैं.
हाथ में कड़ा पहनना आजकल फैशन में है। लकड़ा हो या लड़की सोना-चांदी या अन्य धातुओं के कड़े पहनने का काफी शौक रखते हैं.फैशन के अलावा अलग अलग प्रकार के कड़े पहनने के अपने महत्व हैं. कुछ राशि वालों को चांदी का तो कुछ को तांबे का कड़ा पहनना चाहिए, वहीं कई लोगों के लिए लोहे का कड़ा शुभ माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे यूं ही नहीं पहनना चाहिए.इसे धारण करने के लिए भी कुछ नियम बताए गए हैं. अगर इनका पालन करते हुए इसे धारण किया जाए तो यह किस्मत बदल देते हैं.
कड़ा पहनने के लाभ और नियम:
चांदी का कड़ा
- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर कोई जातक चांदी का कड़ा धारण करता है तो मां लक्ष्मी उस पर प्रसन्न होती हैं. उनकी कृपा से जातक की लाइफ में किसी भी तरह की कमी नहीं होती.
- चांदी का कड़ा पहनने से चंद्रमा और शुक्र दोनों ही ग्रह मजबूत होते हैं.चंद्रमा ग्रह से जुड़े हुए जितने भी दोष हैं उन्हें ये कड़ा धारण करने पर समाप्त करता है और एकाग्रता लाकर मन को चंचल होने से बचाता है.
- चांदी का कड़ा कलाई में पहनने से यह कई बीमारियों को दूर कर देता है.
तांबे का कड़ा
- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कॉपर धातु का कड़ा पहनने से मन शांत रहता है.अगर किसी तरह की उथल-पुथल मन में चल रही हो तो उससे भी राहत मिलती है.
- तांबे के कड़े के बार में कहा जाता हैं कि इसे पहनने से कार्यक्षेत्र में आर्थिक लाभ तो होता ही है साथ ही कारोबार को भी विस्तार मिलता है.
- यदि आपके ऊपर नकारात्मक शक्तियों का घेरा है तो आपको पीतल और तांबे का मिश्रित कड़ा पहनना चाहिए। ये कड़ा हनुमानजी का प्रतीक होता है. इस कड़े के प्रभाव से भूत-प्रेत और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
अष्टधातु का कड़ा
- जो व्यक्ति बार बार बीमार हो जाता है उसको सीधे हाथ में अष्टधातु का कड़ा पहनना चाहिए.मंगलवार के दिन ये कड़ा बनवाना चाहिए और शनिवार के दिन इस कड़े को खरीद कर हनुमान मंदिर में बजरंगबली के चरणों पर रखकर दें.हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके बाद कड़े में हनुमानजी का थोड़ा सिंदूर लगाकर बीमार व्यक्ति को पहना दें.
- पीतल से गुरु, तांबे से मंगल,और चांदी से चंद्र बलवान होता है. पीतल, तांबे और चांदी का मिश्रित कड़ा पहनना नुकसान नहीं देता.क्योंकि इसमें सभी धातु हैं और समान मात्रा में हैं इसलिए इससे ग्रहों के ऊंच या नीच होने का असर नहीं होता.
- जिस तरह से सोने का कड़ा सूर्य, तांबें का कड़ा मंगल का, चांदी का कड़ा चंद्र का और पीतल का कड़ा गुरु के लिए होता है, उसी तरह से इन्हें पहनने से पहले इन ग्रहों की स्थिति का ज्ञान होना भी जरूरी है. धातु के कड़े पहनने से पहले जरूर ज्योतिष परामर्श ले लें.
Chanakya Nit: धन की कभी नहीं रहेगी कमी, धनवान बनने के लिए जानें आज की चाणक्य नीति
Astro: घर से निकलते वक्त दिख जाए ये जानवर तो होने वाला है धन लाभ, कार्य में पाएंगे कामयाबी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion