Chandra Grahan 2024: इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse)  भाद्रपद पूर्णिमा (Bhadrapada purnima) पर 18 सितंबर 2024 को लगने जा रहा है. ये आंशिक चंद्र ग्रहण (Partial chandra grahan) होगा, इसमें चंद्रमा की सतह का एक छोटा हिस्सा पृथ्वी की छाया के सबसे गहरे, मध्य भाग से ढक जाता है, जिसे अम्ब्रा कहा जाता है.


चंद्र ग्रहण को धार्मिक दृष्टि से शुभ नहीं माना गया है. इसके अशुभ प्रभाव के कारण व्यक्ति का जीवन भी प्रभावित होता है. साल का दूसरा चंद्र ग्रहण कुछ राशियों के लिए अशुभ साबित होगा, इन्हें बेहद सावधानी बरतने की जरुरत हैं, जानें कौन सी राशियों पर पड़ेगा चंद्र ग्रहण का अशुभ असर.


चंद्र ग्रहण कब से कब तक ? (Chandra Grahan 2024 Time)


साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 6.11 मिनट पर लगेगा और सुबह 10.17 पर समाप्त होगा. यह ग्रहण कुल 4 घंटे 6 मिनट का होगा. चंद्र ग्रहण चूंकि सुबह लगेगा इसलिए ये भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.


चंद्र ग्रहण से किन राशियों के लिए खतरनाक (Chandra Grahan 2024 Negative impact zodiac sign)


सिंह राशि -  सिंह राशि के जातक के लिए साल का दूसरा चंद्र ग्रहण शुभ नहीं होगा. परिवार में विवाद बढ़ सकता है. अपनी वाणी पर संयम रखें. दुर्घटना की आशंका है ऐसे में गाड़ी चलाते समय बेहद सावधानी बरतें. राहु के कारण मन भटकेगा, मानसिक तनाव होगा. खुद पर भरोसा रखें. दूसरों को अपनी योजनाएं न बताएं.


कर्क राशि - चंद्र ग्रहण के दुष्प्रभाव कर्क राशि वालों को भी परेशान करेंगे. किसी भी नए कार्य की शुरुआत अभी न करें. कामस्थल पर जिम्मेदारी बढ़ सकती है, ऑफिस की राजनीति से बचकर रहें. बिजनेस को लेकर लोगों पर आंख मूंदकर विश्वास न करें. घाटा होने की संभावना है.


कन्या राशि -  कन्या राशि वालों के लिए भी साल का दूसरा चंद्र ग्रहण शुभ नहीं माना जा रहा. सेहत में लापरवाही न बरतें. जरा सी चूक आपको बड़ा घाव दे सकती है. उधारी न करें. लंबी यात्रा पर जाने से बचे. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.