Chandra Grahan 30 November 2020 Time: चंद्र ग्रहण कब लगेगा? साल का अंतिम चंद्र ग्रहण पंचांग के अनुसार 30 नवंबर को लगने जा रहा है. ये चंद्र ग्रहण कई मामलों में विशेष है. इस दिन कार्तिक पूर्णिमा का पर्व भी है. कार्तिक पूर्णिमा का पर्व पड़ने के कारण इस ग्रहण का महत्व भी बढ़ जाता है.


चंद्र ग्रहण हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को लगने जा रहा है. इस बार चंद्र ग्रहण वृषभ राशि में लगने जा रहा है. पंचांग के अनुसार इस दिन रोहिणी नक्षत्र रहेगा.


पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण
30 नवंबर को पड़ने वाला चन्द्रग्रहण एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है, अर्थात पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण है. जब उपच्छाया ग्रहण लगता है तो इसके सूतक काल को मान्य नहीं माना जाता है. ऐसा कई विद्वानों का मत है. सूतक काल पूर्ण ग्रहण में मान्य होता है. सूतक काल में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. वहीं कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. पूर्ण चंद्र ग्रहण में ग्रहण लगने से 9 घंटे पूर्व सूतक काल आरंभ हो जाता है.


Chanakya Niti: जॉब और बिजनेस में जब अड़चन आने लगें तो चाणक्य की इन 4 बातों को याद करें, जानें आज का चाणक्य नीति


चंद्र ग्रहण का समय
ग्रहण का समय भरतीय समयानुसार दोपहर 01 बजकर 04 मिनट पर एक छाया से पहला स्पर्श होगा. दोपहर 03 बजकर 13 मिनट पर परमग्रास चंद्रग्रहण होगा और शाम 05 बजकर 22 मिनट पर उपच्छाया से अंतिम स्पर्श करेगा.


गर्भवती महिलाएं सावधानी बरतें
चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. हालांकि साल का अंतिम चंद्र ग्रहण उपच्छाया है यानि पूर्ण नहीं है, इसलिए इसमें सूतक काल मान्य नहीं है. लेकिन गर्भवती स्त्रियां पूरी सावधानी बरतें. ग्रहण के दौरान यात्रा करने से भी बचना चाहिए.


वृषभ राशि पर है चंद्र ग्रहण
इस बार चंद्र ग्रहण वृभ राशि में लगने जा रहा है. चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. इसलिए मन अशांत हो सकता है. चिंता और मानसिक तनाव में वृद्धि हो सकती है. इसलिए धैर्य बनाएं रखें और धर्म कर्म के कार्य करें.


कार्तिक पूर्णिमा 2020: कब है कार्तिक पूर्णिमा, इस दिन देवता मनाते हैं दिवाली, जानें महत्व और कथा