Chandra Grahan 2021: ज्योतिष के जानकारों के अनुसार सफेद रंग चंद्रमा से जुड़ा है. मान्यता है कि सफेद वस्तुओं के दान से चंद्र दोष मिटता है. चंद्र ग्रहण के दौरान चावल का दान सर्वोत्तम दान है. चूंकि 19 नवंबर को लगने जा रहे इस चंद्रग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा, इसलिए इसका प्रभाव बेहद कम रह सकता है. ऐसे में वर्जित बताए गए कामों पर पाबंदी भी जरूरी नहीं है. मगर धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही मतों में ग्रहण का शरीर पर कुछ प्रभाव पड़ते है. धार्मिक मान्यता अनुसार जानिए ग्रहण के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
- चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद शुद्ध जल से स्नान करना आवश्यक है
- ग्रहण के काल में ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप जरूरी है
- चंद्रग्रहण के बाद अन्न का दान खासतौर पर चावलदान पुण्य देता है
- ग्रहण से पहले बने भोजन, रखे पानी को हटाएं ताजा भोजन ही खाएं
- ग्रहण के बाद गाय को घास, पक्षियों को दाना, गरीबों को वस्त्र दान शुभ है
चंद्रग्रहण के वक्त ये न करें
- फूल और पत्ती तोड़ना वर्जित है. गर्भवती महिलाओं को बाहर नहीं जाना चाहिए
- ग्रहण के समय सोना नहीं चाहिए, इससे सोने वाला व्यक्ति रोगी हो जाता है
- ग्रहण की पूरी समयावधि के दौरान भोजन बनाना या खाना भी वर्जित है
ग्रहण में इन चीजों के दान से मिलेगा इन समस्याओं में लाभ
- नौकरी : आप या परिवार का कोई सदस्य नौकरी की परेशानी झेल रहा है तो सफेद मोती या सफेद मोती से बने आभूषणों को दान करें.
- बीमारी : परिवार में कोई लंबे समय से बीमार है तो ग्रहण काल के दौरान कांच बाउल में चांदी का सिक्का डाल कर पानी भर दें. बीमार व्यक्ति पानी में शक्ल देखे और ग्रहण बाद दान दें.
- धन : चावल और दूध समृद्धि का सूचक है. ग्रहण काल के दौरान चावल, दूध या इनसे बनी चीज दान करें. इससे नारायण और लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- नकारात्मकता : घर में क्लेश बना रहता है तो ग्रहण काल के दौरान चीनी दान करें. इससे नकारात्मकता दूर होती है. सफेद कपड़े का दान से घर में शुभता आती है.
- संतान : आपके जीवन में संतान की कमी है तो ग्रहण काल के दौरान दूध, खिलौने और वस्त्र को किसी जरूरतमंद बच्चे को दान करें.
इन्हें भी पढ़ें
चंद्र ग्रहण' से 'सूर्य ग्रहण' तक इन राशि वालों को रहना होगा सावधान
कार्तिक पूर्णिमा कब है? इस दिन लक्ष्मीजी की कृपा पाने का विशेष संयोग