Chandra Grahan 2021 In India Date And Time: पंचांग के अनुसार चंद्र ग्रहण 26 मई, बुधवार को वैशाख शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को लगने जा रहा है. ये साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण है. साल का पहला चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लगने जा रहा है.


शनि वक्री 2021
चंद्र ग्रहण से पूर्व यानी 23 मई 2021 को शनिदेव वक्री हो चुके हैं. शनि वर्तमान समय में मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि वक्री होने के बाद सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन होने जा रहा है.


सूर्य नक्षत्र परिवर्तन
25 मई, मंगलवार को सूर्य कृतिका नक्षत्र से निकल कर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. चंद्र ग्रहण से एक दिन पूर्व सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन होने जा रहा है. माना जाता है कि सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में आते हैं तो मौसम पर इसका प्रभाव पड़ता है.


चंद्र ग्रहण कब है?
पंचांग के अनुसार चंद्र ग्रहण 26 मई, बुधवार को लगने जा रहा है. इस दिन दोपहर 2 बजकर 17 मिनट पर चंद्र ग्रहण आरंभ होगा और शाम 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा. इस ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा.


इन राशियों को देना होगा ध्यान
ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण को प्रमुख घटना माना गया है. ऐसा माना जाता है कि इस खगोलीय घटना का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. 26 मई को लगने वाले ग्रहण को उपछाया चंद्र ग्रहण माना जा रहा है. चंद्र ग्रहण से इन राशियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है.


कर्क राशि: सेहत का ध्यान रखें. तनाव की स्थिति से बचने का प्रयास करें. मां को प्रसन्न रखें. धन के मामले में किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें.


कन्या राशि: संतान की शिक्षा की लेकर चिंता हो सकता है. वाणी में मधुरता बनाए रखें. निर्धन और जरूरत लोगों की मदद करें. 


मकर राशि: मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है, जिस कारण निर्णय लेने में दिक्कत आ सकती है. धन का व्यय आय से अधिक न करें. 


यह भी पढ़ें: Narsingh Jayanti 2021: भक्त प्रह्लाद के प्राण बचाने और हिरण्यकश्यप का वध करने के लिए भगवान विष्णु ने लिया था नरसिंह अवतार, जानें कथा